TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: जेल में सत्संग और प्रवचन, यहां बंदियों में सुधार की चल रही है नई बयार
Bulandshahr News: जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की माने तो व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता, उसे हालात और परिस्थिति अपराध की ओर ले जाते हैं।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की जेल के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के मिजाज लगातार अपना तेवर दिखा रहे हैं। पहले जिला जेल में बंदियों की प्रतिभा उजागर करने को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए, फिर महिला बंदी की बेटी का जन्मदिन मनाया, तो अब जेल के अंदर सत्संग करा डाला, वो भी सिर्फ इसलिए ताकि बंदियों को अवसाद से दूर, अपराधिक सोच से दूर और अध्यात्म की ओर ले जाया जा सके। जेल में सत्संग सुनकर बड़ा अजीब सा लगता है मगर यह हकीकत है क्योंकि बुलंदशहर के जिला जेल के अधीक्षक मिजाजी लाल ने जेल में बंद बंदियो को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की माने तो व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता, उसे हालात और परिस्थिति अपराध की ओर ले जाते हैं। मगर यदि सकारात्मक तरीके से अपराधिक सोच को खत्म करने का प्रयास किया जाए, तो व्यक्ति अपराध के बारे में सोचेगा भी नहीं, जिस की कवायद में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल लगे हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, उप जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव, व उप जेलर हरेन्द्र कुमार राठी व स्टाफ मौजूद रहे।
आपराधिक विचार छोड़, ईश्वर की भक्ति में लीन हो सुरेंद्र
बुलंदशहर जेल के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि आज सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वाधान में जेल परिसर के अंदर सत्संग का आयोजन किया गया बाकायदा सत्संग में शामिल होने के लिए बंदियों से माइक पर आग्रह किया गया बस फिर क्या था बंदियों ने भी साथ दिया और सैकड़ों बंदी सत्संग सुनने के हॉल में उपस्थित हो गए। संस्था के उपदेशक सुरेंद्र कुमार ने प्रवचन देते हुए कहा कि मानव ईश्वर की भक्ति में यदि लीन हो जाए तो वह ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति आस्था और विश्वास से प्रत्येक कार्य पूर्ण करने मं ईश्वर भी मदद करते हैं। उन्होंने बंदियों से ईश्वर की भक्ति में लीन रहने और अपराधिक विचारों को त्यागने की बात कही।
अपराध न करने और एक अच्छे इन्सान की जिन्दगी जीना
सुरेंद्र कुमार ने ईश्वरीय सत्ता की सर्वव्यापकता पर प्रकाश डाला और व्यक्ति को बुरे विचार व कार्यों का परित्याग कर सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। सभी बंदियों ने भक्ति भाव से मंत्र मुग्ध होकर विचारों को सुना और भविष्य में पुनः अपराध न करने और एक अच्छे इन्सान की जिन्दगी जीने की प्रतिज्ञा की।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021