×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandsehar News: न्याय के लिए पीड़िता काट रही अधिकारियों के चक्कर, एसएसपी ने दिया अश्वासन

Bulandshahr: बुलन्दशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला का दावा है कि वह पिछले कई महीने से न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 7 Jan 2022 12:20 PM IST
victim bulandshahr
X

बुलंदशहर की पीड़िता (फोटो-सोशल मीडिया)

Bulandshahr: बुलन्दशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला का दावा है कि वह पिछले कई महीने से न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है बार-बार उसे आश्वासन दिया जा रहा है मगर उसकी रिपोर्ट दर्ज कर न्याय नहीं मिल पा रहा अब पीड़िता ने बुलंदशहर के एसएसपी के दरबार में न्याय की फरियाद लगाई है और एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दरअसल जनपद के ख़ुर्जा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली उर्मिला कौशिक ने बुलंदशहर के एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगायी है। उर्मिला के पति अजय कौशिक की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी, आरोप है कि पति का छोटा भाई विजय कौशिक अपने भाई के परिवार का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न करने लगा।

बेटे को जान से मारने की धमकी


जबरन पूरे कारोबार पर कब्ज़ा कर लिया और बड़े भाई के बेटे को जान से मारने की धमकी देता हैं, आरोप है कि बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता है व बिटिया दसवीं क्लास में पढ़ती है मेरे दिवंगत पति का कारोबार व बैंक बैलेंस सब कुछ मेरे देवर ने अपने कब्जे में कर लिया है जबकि दोनों भाई मिलकर कारोबार करते थे और 50-50 प्रतिशत के पाटनर थे।

उर्मिला देवी का आरोप है कि खुर्जा निवासी विजय कौशिक ने अपने बड़े भाई की मौत के बाद पूरे कारोबार पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है जबकि लिखित में दोनों भाई 50 50 के पार्टनर है, उर्मिला कौशिक का यह दावा है कि उनके देवर ने तमाम बैंक अकाउंट, कैश और कारखानों का माल भी अपने कब्जे में लिया हुआ है और हम लोग एक एक पैसे को मौहताज हैं, बच्चों की स्कूल फ़ीस भरने जितने पैसे भी मेरे पास नही है, थाने चौकी और साहिब लोगो के दफ्तरों के चक्कर लगा रही हूँ पर खुर्जा पुलिस हमारी कोई मदद नही कर रही है। अब ऐसे हालातों में हम कहा जाए कुछ समझ नही आता। पुलिस ने हमारी एफ आई आर तक दर्ज़ नही की है।

आंखों में आंसू और मन में इंसाफ मिलने की आस लिए दर दर भटक रही उर्मिला कौशिक एक बार फिर बुलंदशहर के एसएसपी आफिस पहुँची और एसएसपी से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।

उर्मिला कौशिक का आरोप है कि उनका देवर विजय कौशिक बीती 2 जनवरी की रात को उनके घर गया और उनके साथ गाली गलोच की व पुत्र को जान से मारने की धमकी दी ।उपरांत मैंने 112 नंबर पर कॉल और विजय कौशिक धमकी देते हुए वहां से चला गया हम तीनों लोगों को अपनी जान का खतरा है।

वही एसएसपी बुलंदशहर ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए एसपी देहात से मामले की बारीकी से जांच कराने के आदेश दे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story