×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr Crime News: सनसनीखेज वारदात से हिला शहर, सो रहे दम्पति को मारी गोली, एक की मौत

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के ख़ुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र (Khurja Kotwali Nagar Area) में घर में सो रहे दंपत्ति को गोली मारकर आरोपी फरार हो गया, गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Sandeep Tayal
Published on: 27 Feb 2022 6:12 PM IST
Narcotics Lucknow team took 7 days remand for Ganja accused caught in Firozpur
X

Firozabad: नारकोटिक्स लखनऊ की टीम ने आरोपी का लिया 7 दिन का रिमांड। Photo - Social Media

Bulandshahr News: जनपद बुलंदशहर (District Bulandshahr) के ख़ुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र (Khurja Kotwali Nagar Area) में घर में सो रहे दंपत्ति को गोली मारकर आरोपी फरार हो गया, गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत (woman died on the spot) हो गयी जब कि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर मैडिकल सेंटर (Higher Medical Center) के लिये रेफर किया गया है। पुलिस (UP Police) ने संपत्ति विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने के शक में मृतका के पुत्र को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाले ओमप्रकाश सिंह अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ अपने कमरे में सो रहे थे कि अचानक कमरे में घुस हमलावर ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो गया। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुत्र वधु बबीता व मोहल्लेवासियों ने जाकर देखा तो मंजू देवी व ओम प्रकाश लहूलुहान पड़े थे।


मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओम प्रकाश सिंह के सिर में गोली लगी थी, घायल को मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी अस्पताल भेजा जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर (Higher Medical Center) के लिए रेफर कर दिया गया। मंजू देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।


पिता-पुत्र में था संपत्ति विवाद-एसएसपी

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वारदात के पीछे संपत्ति विवाद की बात प्रकाश में आई है। ओमप्रकाश सिंह ने साढ़े बारह लाख रुपए का एक प्लॉट बेचा था, जिसमें से कुछ पैसे से उसने जमीन खरीद ली थी, शेष पैसे वह अपने दूसरे पुत्र पुत्रवधू पर खर्च कर रहा था जो यतेंद्र को नागवार गुजर रहा था । ओमप्रकाश के चार बेटे हैं, जिनमें 2 पुत्र वर्तमान में कावड़ लेने गए हैं, एक पुत्र गाजियाबाद में नौकरी करता है, यतेंद्र खुर्जा में ही रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है। घर पर मंजू देवी, ओमप्रकाश यतेंद्र व उसके तीन पुत्रवधू थी।

फोटो: एसएसपी संतोष कुमार सिंह

मंजू देवी और ओमप्रकाश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था- एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने

पुलिस को छानबीन में जानकारी मिली की पैसों के विवाद को लेकर यतेंद्र और ओमप्रकाश के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर यतेंद्र को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मामले की परिजनों ने तहरीर नहीं दी है । एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंजू देवी और ओमप्रकाश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story