TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: एवरेस्ट आईएएस रविंद्र कुमार की कॉफी टेबल बुक को मिला 'अवार्ड फॅार एक्सीलेंस'

Bulandshahr News: आईएएस रविंद्र कुमार एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई करने वाले चंद भारतीयों में उनका नाम शुमार है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 18 Sept 2021 8:11 PM IST
आईएएस रविंद्र कुमार
X

आईएएस रविंद्र कुमार (डिजाइन फोटो)

Bulandshahr News: जिलाधिकारी व आईएएस रविंद्र कुमार (IAS Ravindra Kumar) की कॉफी टेबल बुक 'माउंट एवरेस्ट एक्सपीरियंस द जर्नी' को 'द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स' द्वारा वर्ष 2021 के लिए 'अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन बुक प्रोडक्शन' प्रदान किया गया है। बता दें कि आईएएस रविन्द्र कुमार ने बताया कि दो बार अलग-अलग रास्तों से संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले वह देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई करने वाले चंद भारतीयों में उनका नाम शुमार है।


उनकी कॉफी टेबल बुक 'माउंट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी' (Coffee Table Book 'The Journey of Mount Everest Experience')में एवरेस्ट की दुर्गम यात्रा की चित्रात्मक प्रस्तुति की गयी है। इस कॉफी टेबल बुक में हिमालय की प्राकृतिक छटा का अत्यन्त मनोरम चित्रण किया गया है, जो काफी सराही जा रही है। इस कॉफी टेबल बुक को देखने से माउंट एवरेस्ट यात्रा की जीवन्त अनुभूति होती है। इस पुस्तक में प्रत्येक चित्र के साथ विवरण भी दिये गये हैं, जिससे पाठक स्वयं को एवरेस्ट की भौगोलिक अवस्थिति से पूर्णतः सम्बद्ध महसूस करता है।

देश की हस्तियों ने की पुस्तक की प्रशंसा


आईएएस रविन्द्र कुमार ने बताया कि कॉफी टेबल बुक जाने-माने पब्लिशर ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इण्डिया प्रा0लि0 नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। इस काफी टेबल बुक में पब्लिशर द्वारा विशेष तरह के पेपर का उपयोग किया गया है, जिससे लोगों को हिमालय की छटा का असली आभास होता है। इस बुक की प्रस्तावना परमपूज्य दलाई लामा जी द्वारा लिखी गयी है तथा मा0 सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री विनीत सरन, भारत के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, पूर्व अटार्नी जनरल सोली जे0 सोराबजी, जल पुरुष एवं रेमन मैग्सेसे अवार्डी राजेन्द्र सिंह, सुलभ इण्टर नेशनल के संस्थापक डॉ0 बिन्देश्वर पाठक तथा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एवं जै़की श्राफ़, गायक उदित नारायण आदि विख्यात हस्तियों ने भी इस पुस्तक की प्रशंसा की है। यह पुस्तक एमेज़ोन, फ्लिपकार्ट तथा प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है।


इस काफी टेबल बुक को सम्मानित करने वाली संस्था 'द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स' इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन, जनेवा से एफीलियेटिड है तथा देश के समस्त प्रमुख प्रकाशक इसके सदस्य हैं। इस फेडरेशन द्वारा अत्यन्त सीमित पुरस्कार दिये जाते हैं। इस वर्ष आर्ट एण्ड कॉफी टेबिल बुक श्रेणी में 'माउंट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी' कॉफी टेबल बुक का चयन किया गया है। दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को वाइसरीगल, द क्लेरिज़, नई दिल्ली में उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।



\
Shweta

Shweta

Next Story