×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Omicron Alert in UP: यूपी में ओमिक्रान का खतरा, अमेरिका से लौटी छात्रा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बुलंदशहर में लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 20 Dec 2021 8:13 PM IST
up omicron airport girl
X

बुलंदशहर में विदेश से लौटी छात्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

Bulandshahr : यूपी के बुलंदशहर में विदेश से लौटी छात्रा (Bulandshahr student Corona Report Positive) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग अब स्वदेश लौटी छात्रा को ओमिक्रोन (Omicron Alert in UP) का संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल ले दिल्ली भेजने की तैयारी में जुटा है ताकि छात्रा का जीनोम टेस्ट कराया जा सके। हालांकि स्वास्थ्य विभाग (health department) ने छात्रा के तीन कांटेक्ट पर्सन्स का भी कोरोना परीक्षण कराया है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वदेश लौटी 21 साल की कोरोना पॉजिटिव छात्रा को क्वॉरेंटाइन कर दिया है।

बुलंदशहर में लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (health department) में हड़कंप मचा गया है। बुलंदशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह (Dr. Vinay Kumar Singh, CMO of Bulandshahr) ने बताया कि 13 दिसंबर को अमेरिका से छात्रा लौटी थी, जिसकी सूचना जिला हेड क्वार्टर पर प्राप्त हुई और उसके बाद छात्रा का कोरोना परीक्षण कराया गया।

पहली जांच में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, मगर दूसरी कोरोना जांच में स्वदेश लौटी छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा की मां, भाई व भाभी, जो कांटेक्ट पर्सन है, उनके भी सैंपल ले कोरोना का परीक्षण कराया। स्वदेश लौटी छात्रा के कांटेक्ट पर्सन की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

परीक्षण को कल जाएगा ओमिक्रोन संदिग्ध छात्रा का सैंपल

सांकेतिक तस्वीर- सोशल मीडिया

सीएमओ ने बताया कि फिलहाल स्वदेश लौटी छात्रा को कोरेंटिन कर दिया गया है। हालांकि ओमिक्रोन का संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीनोम स्टडी के लिए सैंपल ले ओमीक्रोन परीक्षण के लिए भेजे जाने की तैयारी है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग कल स्वदेश लौटी छात्रा का omicron परीक्षण (Omicron Alert in UP) के लिए सैंपल भेजेगी।

विदेश से बुलंदशहर आये 391 लोग

सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को विदेश से बुलंदशहर आने वाले 391 लोगों की सूची प्राप्त हुई जिनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 218 लोगों का कोरोना परीक्षण करा दिया है, जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आई है।शेष का कोरोना परीक्षण कराया जा रहा है।

विदेश से आये 47 लोग है ओझल!

सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि विदेश से बुलंदशहर आए 391 लोगों में से 47 लोग स्वास्थ्य विभाग की नजरों से ओझल है, जिनका पता नहीं चल पा रहा है। सभी 47 लोगों की मेल आईडी पर सूचना भेज कोरोना परीक्षण कराने की बात कही गई है।

हालांकि बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को भी ओझल 47 लोगों का पता लगाने में सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है। बड़ा सवाल यह है कि उसे 47 लोगों में से यदि कोई भी ओमिक्रोन पॉजिटिव हुआ, तो वह बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story