TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: चुनाव से पहले लोकतंत्र को सशक्त बनाने की डीएम की कवायद
Bulandshahr News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों के क्रम में वर्तमान में 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter Revision Program) के अन्तर्गत आज विशेष अभियान दिवस मनाया गया।
Bulandshahr news: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने की प्रशासनिक कवायद जारी है। आज बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह (Bulandshahr DM Chandra Prakash Singh) व एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Voter Revision Campaign) के लिए बूथों का भौतिक निरीक्षण किया और बीएलओ को 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवक-युवतियों को मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिए।
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों के क्रम में वर्तमान में 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter Revision Program) के अन्तर्गत आज विशेष अभियान दिवस मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह (District Election Officer Chandra Prakash Singh and) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (Senior Superintendent of Police Santosh Kumar Singh) ने प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद-1 में बनाये गये विधानसभा 67-अनूपशहर क्षेत्र के बूथ संख्या 61, 62, 63, 64, 65 एवं 66 का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। दौरान बूथ पर तैनात बीएलओ एवं पदाभिहीत अधिकारी उपस्थित मिले।
18 साल की होने वाली बालिकाओं को नाम मदाता सूची में दर्ज किया जाये
आज विशेष अभियान के अवसर पर बूथवार प्राप्त हुए फार्म-6 एवं फार्म-7 की समीक्षा के साथ-साथ इन बूथों पर अभी तक कुल प्राप्त हुए फार्मो की भी समीक्षा की गई। बूथों पर प्राप्त नए फार्म-6 में महिला एवं पुरूषों के फार्माे की जानकारी हासिल करते हुए बीएलओ को निर्देशित किया गया कि बूथों के अन्तर्गत नए मतदाता बनाये जाने हेतु इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि क्षेत्र में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बालिकाओं को नाम मदाता सूची में दर्ज किया जाये। इसके लिए घर-घर जाकर भी सर्वे एवं जागरूकता लायी जाने की कार्यवाही की जाये।
घर-घर जाकर भी सर्वे एवं जागरूकता लायी जाए
शादी, मृतक एवं सिफ्टड मतदाताओं के संबंध में भरवाये गये प्रपत्र-7 के संबंध में भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय इमलिया में विधानसभा-65 बुलन्दशहर के बूथ संख्या 105, 106 एवं 107 का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बूथ पर तैनात बीएलओ से आज प्राप्त हुए फार्म-6 एवं फार्म-7 के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि नए मतदाता बनाये जाने हेतु इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि क्षेत्र में कोई महिला मतदाता बनाये जाने हेतु शेष न रहे। इसके लिए घर-घर जाकर भी सर्वे एवं जागरूकता लायी जाने की कार्यवाही की जायें।
taza khabar uttar pradesh 2021, ताजा खबर उत्तर प्रदेश 2021