×

Up Election 2022: आप ने मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उतारे गैर मुस्लिम प्रत्याशी

Up Election 2022: आप ने करीब 2,70,000 मतदाताओं वाली बुलंदशहर सदर सीट से ब्राह्मणों व व्यापारियों पर दांव खेला है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Ragini Sinha
Published on: 16 Sept 2021 9:29 PM IST
Up Election 2022
X

आप ने मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उतारे गैर मुस्लिम प्रत्याशी, विकास शर्मा(फाइल फोटो)

Up Election 2022: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर विरोधी दलों के गणित को बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिनमें से बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों में से मुस्लिम बाहुल्य 3 विधानसभा सीटों पर आप ने गैर मुस्लिम प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। आप ने बुलन्दशहर सदर से जाति से ब्राह्मण व पेशे से व्यापारी विकास शर्मा, खुर्जा विधानसभा सीट से जाति से एससी व आयकर विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी बाबा निरंकारी के अनुयायी जयदेव निरंकारी और सिकंदराबाद सीट से जाति से अहीर व पेशे से ठेकेदार अजय कुमार यादव को आप का उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, प्रत्याशी घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के एजेंडे को जन जन तक पहुंचाने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बावजूद तीनों सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

जयदेव निरंकारी (फाइल फोटो)

जानिए घोषित आप प्रत्याशियों को

आम आदमी पार्टी ने लगभग 2,70,000 मतदाताओं वाली बुलंदशहर सदर सीट से ब्राह्मण व्यापारी पर दांव खेला है। पेशे से व्यापारी विकास शर्मा को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। ये आप के गठन के समय पार्टी से जुड़े है और वर्तमान में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष है, हालांकि बुलंदशहर सदर सीट पर लगभग 85,000 मुस्लिम मतदाता बताए जाते हैं। वहीं, लगभग 3,70,000 मतदाताओं वाली सिकंदराबाद विधानसभा सीट भी मुस्लिम बाहुल्य है। हालांकि, सिकंदराबाद सीट पर जहां ठाकुरों के 60 गांव बताए जाते हैं, वही, यादवों का 24 क्षेत्र भी है। लगातार दो बार से भाजपा से विमला सोलंकी विधायक निर्वाचित हुई हैं, लेकिन 2022 के लिये आम आदमी पार्टी ने ठेकेदार अजय यादव पर विश्वास जताते हुए सिकंदराबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।


3,30,000 मतदाता वाली खुर्जा विधानसभा सीट

यहां का भी कुछ ऐसा ही हाल लगभग 3,30,000 मतदाता वाली खुर्जा विधानसभा सीट का है, जहां मुस्लिम बहुल सीट होने के बावजूद आप ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारने के बजाय दलित समाज के प्रत्याशी जयदेव निरंकारी को चुनाव मैदान में उतारा है। जयदेव निरंकारी आयकर विभाग दिल्ली में अधिकारी रहे है। निरंकारी बाबा के अनुयायी है और शासकीय सेवा के बाद जनसेवा के क्षेत्र में भाग्य आजमाने उतरे है। खुर्जा क्षेत्र का गांव मांछीपुर पैतृक गांव है, हालांकि दिल्ली में परिवार सहित रहते है। अब खुर्जा सीट से चुनावी रण में अरविंद केजरीवाल ने उतारा है। फिलहाल आपके तीनों प्रत्याशी 300 यूनिट तक बिजली फ्री और इलाज फ्री दिलाने का वायदा कर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं तो प्रत्याशी घोषित होने पर बधाई देने वाले समर्थकों का ताता भी लगा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story