TRENDING TAGS :
UP Election 2022: अमित शाह बुलंदशहर में गरजे, कहा- 'जो अपने पिता-चाचा की नहीं सुनता.. वो जयंत की क्या सुनेगा'
केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने जहांगीराबाद (Jahangirabad) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।
UP Election 2022 : केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने जहांगीराबाद (Jahangirabad) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, 'मैं 2014 के लिए यहां आया था। इसके बाद 2017 और 2019 के चुनावों में भी आया। हर चुनाव में अनूपशहर की जनता ने बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन दिया। मुझे पूरा यकीन है कि दो तिहाई बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर प्रदेश में आएगी।'
इसके बाद उनके निशाने पर सीधे समाजवादी पार्टी रही। उन्होंने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने कहा था कि पश्चिमी यूपी दंगाइयों से परेशान है, सरकार में आते ही योगी ने इसका समाधान किया।'
'माफिया का पलायन हो गया'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 'पांच साल के भीतर प्रदेश से माफिया का पलायन हो गया। माफिया अब तीन ही जगह हैं। वो या तो जेल में हैं, या प्रदेश के बाहर हैं या अखिलेश यादव की सूची में हैं।' शाह बोले, 'माफियाओं को उल्टा कर सीधा करने का काम प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कर दिखाया।'
अमित शाह ने 'बाबूजी' के त्याग को किया याद
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कि 'एक ओर बाबूजी कल्याण सिंह जी का त्याग है। उन्होंने प्रदेश के लिए अपनी कुर्सी त्याग दी थी। दूसरी ओर, कारसेवकों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कानून-व्यवस्था को कायम नहीं रख सकते। वो कभी विकास के काम नहीं कर सकते।'
'वो जयंत चौधरी की क्या सुनेगा'
इसके बाद अमित शाह के निशाने पर अखिलेश यादव रहे। उन्होंने कहा, कि 'जो व्यक्ति अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा। वो जयंत चौधरी की भी नहीं सुनेगा।' अमित शाह के कहने का मतलब था कि अखिलेश यादव के रिश्ते इनके पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव से भी तल्ख़ रहे हैं। अमित शाह यहां करीब 45 मिनट रहे फिर डिबाई के लिए रवाना हों गए। डिबाई के कुबेर इंटर कॉलेज मैदान में भी वो जनसभा को संबोधित करेंगे।