TRENDING TAGS :
UP Election 2022: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला , कहा- पिछली सरकारें तमंचे बनवाती थी, हमने विकास किया
खुर्जा में सीएम योगी ने कहा कि बुलंदशहर के बगल में फिल्म सिटी बनवायी जा रही है। बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए गंगा एक्सप्रेसवे बनवाया जा रहा है 15 घंटे का सफर 5 घंटे का रह जाएगा।
UP Election 2022: यूपी के बुलंदशहर के ख़ुर्जा में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के समर्थन में प्रभावी मतदाता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पिछली सरकारों ने तमंचे बनवाये, गरीबो को लूटा, हमने विकास किया ,अलीगढ़ में तोप बनाने का कारखाना लगाया जा रहा है यूपी की तोप में बैठकर सीमा पार बुलंदशहर के युवा गोले बरसायेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुलंदशहर खुर्जा में बने 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख संतोष जताया, इसके बाद शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थन में शिकारपुर में भी सर भावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया
यूपी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए- योगी
खुर्जा में सीएम योगी ने कहा कि बुलंदशहर के बगल में फिल्म सिटी बनवायी जा रही है। बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए गंगा एक्सप्रेसवे बनवाया जा रहा है 15 घंटे का सफर 5 घंटे का रह जाएगा। हमने करोड़ों गरीबों को राशन दिया फ्री में सरकार आएगी तो रोजगार भी देंगे यूपी में भाजपा की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए यहां उद्योग लग रहे हैं उद्योगपति आ रहे हैं यूपी में विकास का एक नया मॉडल तैयार किया है।
पिछली सरकारें बनवाती थी तमंचे-योगी
पिछली सरकारें अपराध के लिए तमंचा बनवाती थी। क्योंकि अपराधी ही उनके मित्र थे, गरीबों की कमाई को लूटते थे, गरीबों का पैसा निकालते थे, न राशन मिलता था ना पेंशन मिलती थी यह सब राशन माफिया के पास चला जाता था गरीब देखता रह जाता था करोड़ गरीबों को फ्री में राशन दे रहे हैं, पहले की सरकार नहीं दे पाती थी पिछली सरकारें माफियाओं के घर में पैसा जमा करते थे और अपराधियों से मिलकर तमंचा बनवाते थे।
यूपी की तोप से सीमा पार युवा दागेगें गोले-योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि बराबर के जनपद अलीगढ़ मे डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है यहां की तोप जब सीमा पर गरजेगी, तो पाकिस्तानी सैनिक भाग खड़े होंगे। बुलंदशहर के युवा इन तोपों पर बैठकर देश की रक्षा करेंगे।
कांग्रेस,सपा,बसपा गरीबो के हक पर डालती थी डकैती- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि बसपा सपा और कांग्रेस तीनों पार्टियां एकजुट होकर गरीब के हक पर डकैती डालने के लिए कार्य करते हैं। तीनों को इस कार्य को करने में महारत हासिल है। उनकी संवेदना गरीब के लिए नहीं है। कमजोर के लिए नहीं है गरीब और वंचित के लिए नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं है। उनकी संवेदना तो तब जगती है जब माफिया के ऊपर बुलडोजर चलता है।
योगी ने कहा इसीलिए जरूरी यूपी में भाजपा सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने खुर्जा में कहा कि भाजपा की सरकार जरूरी है, सरकार इसलिए जरूरी है कि थानों का संचालन कोई हिस्ट्रीशीटर ना कर सके, हर किसी को न्याय मिले, महिला सुरक्षित रहें, अपराध पर अंकुश लगे, गरीबों को हक मिल सके। अब अपराधी खुले नहीं घूम सके, बल्कि जेल में दिखाई देते हैं, इलाके का विकास हो सके।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यूपी में इस बार भाजपा की सरकार लाओगे- लाओगे, भाजपा की सरकार जरूरी।