×

Asaduddin Owaisi Attack Case: औवेसी के हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा

Asaduddin Owaisi Attack Case: हापुड़ एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन औवेसी की गाड़ी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Avanish Kumar
Published on: 4 Feb 2022 5:38 PM IST
Asaduddin Owaisi Attack Case: Police arrested Owaisis attackers, increased security
X

हापुड़: सांसद असदुद्दीन औवेसी: Photo - Social Media

Hapur News: हापुड़ एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन औवेसी (MP Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक आरोपी नोएडा (Noida) तथा दूसरा सहारनपुर (Saharanpur) का है। हाल-फिलहाल में दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) गुरूवार को मेरठ के कस्बा किठौर (Meerut town Kithor) से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला पिलखुवा के टोल ब्रिज (Pilkhuwa Toll Bridge) पर पहुंचा तो आरोपी शुभम और सचिन ने सांसद की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी थी। औवेसी के काफिले के साथ चल रही गाड़ी के चालक ने आरोपियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने एक आरोपी को पकड़ लिया था तथा दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया था।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। औवेसी पर हुए हमले की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई थी। घटना में शामिल एक आरोपी नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र (Badalpur Police Station Area) के गांव दुरयाई (Badalpur Police Station Area) का सचिन है।

जबकि दूसरा आरोपी जनपद सहारनपुर के गांव सपाला का शुभम् है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए एक-एक असलहा तथा वारदार में प्रयुक्त आल्टो कार भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की हाल ही में दोस्ती हुई थी। उन्होंने इस घटना को औवेसी के छोटे भाई के भाषण से क्षुब्ध होकर अंजाम दिया था।

एसपी दीपक भुकर (SP Deepak Bhukar) ने बताया, एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा बढ़ाई गई

ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को हुई गोलीबारी के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ने ओवैसी को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया गया है।

ओवैसी की कार पर हमले के बाद उनके सुरक्षा की समीक्षा की गई है। इस समीक्षा करने के बाद उन्हें जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया। अब ओवैसी के साथ सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story