×

Hapur news : रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस ट्रक से टकराई, 4 छात्र घायल

Hapur Road Accident: केंद्रीय विद्यालय के स्कूल के बच्चो से भरी बस तेज गति से आ रहे केन्टर गाड़ी से टकराई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 12 Nov 2021 4:54 PM IST (Updated on: 12 Nov 2021 6:24 PM IST)
Hapur harda
X

बच्चों से भरी बस गाड़ी से टकराई, मौके पर पहुंची पुलिस 

Hapur Road Accident: - थाना बाबूक्षेत्र के अंतर्गत रोंग साइड आ रही स्कूल बस ट्रक से टकरा गई।बस के पलटने पर उसमें सवार छात्रों में कोहराम मच गया।घायलों को आनन फ़ानन में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट मौक़े पर पहुँचे।चोट लगने से चार छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।थाना बाबूक्षेत्र के अंतर्गत रोंग साइड आ रही स्कूल बस ट्रक से टकरा गई।बस के पलटने पर उसमें सवार छात्रों में कोहराम मच गया।घायलों को आनन फ़ानन में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट मौक़े पर पहुँचे।चोट लगने से चार छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।

रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस ट्रक से टकराई, 4 छात्र घायल

जानकारी के मुताबिक़, घटना आज की है और थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाइवे 9 का मामला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को बाबूगढ़ हाईवे पर स्थित केंद्रीय विद्यालय की छुट्टी होने पर एक बस हापुड़ की ओर आ रही थी।इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक से बस टकराते ही हाईवे के बीचोंबीच पलट गई।बस में सवार छात्रों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची।आनन फ़ानन में बस में सवार 12 छात्रों को पुलिस ने बाहर निकाला।इस दौरान चार छात्रों को मामूली चोट आयी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों में शामिल बच्चे लक्ष्य और दक्ष निवासी जरोठी रोड, हापुड़ साक्षी निवासी स्वर्ग आश्रम रोड व मानसी निवासी फौजी कॉलोनी हापुड़ हैं।बस पलटने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर जाम खुलवाया।

रॉन्ग साइड बना हादसे का कारण

प्रतिदिन की भांति 100 मीटर पर स्कूल की बस रॉंग साइड आकर सड़क पार करती है।शुक्रवार को भी रॉन्ग साइड आ रही बस ट्रक से टकरा गई।ऐसे में चालक की लापरवाही के चलते बस दुर्घटना का शिकार होकर पलट गई।पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की बात कह रही है।

कोतवाल से लिपटकर रोए बच्चे

स्कूल बस पलट आयी उसमें सवार छात्रों में कोहराम मचा तो बच्चे अपनों को ढूंढ़ने लगे।ऐसे में कोतवाल देवेंद्र सिंह बिष्ट को देखकर बच्चे उनसे लिपट गए। डरे सहमे बच्चों को गोद में लेकर कोतवाल उन्हें चुप करते नजर आए। ऐसे में कोतवाल को वहाँ मौजूद लोंगो ने भी दुलार करते हुए उनके इस कार्य की प्रशंसा की।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story