×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Up Election 2022: हापुड़ में आदर्श आचार संहिता लागू, डीएम-एसपी ने शहर से हटवाए होर्डिंग पोस्टर

Up Election 2022: आज शहर में लगे होर्डिंग और पोस्टरओं को उतारने की कवायद भी तेज कर दी गई है। मौके पर जिले के कप्तान और डीएम मौजूद रहे।

Avnish Pal
Report Avnish PalPublished By Ragini Sinha
Published on: 8 Jan 2022 7:15 PM IST
Hapur today live news
X

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हापुड़ में डीएम-एसपी ने शहर से हटवाए होर्डिंग 

Up Election 2022 : यूपी में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी जिलों में प्रशासन हरकत में आ गया है। आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है और आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने के लिए हापुर डीएम और एसपी के निर्देश में जनपद में प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है।

आज शहर में लगे होर्डिंग और पोस्टरओं को उतारने की कवायद भी तेज कर दी गई है। मौके पर जिले के कप्तान और डीएम मौजूद रहे। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि हापुड़ के प्रथम चरण में चुनाव होना है इसलिए लगातार की जा रही तैयारिया पूरी हो चुकी है। साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले से सभी होर्डिंग, पोस्टर व बेनर हटवाए जा रहे है एवं जिले के सभी अधिकारियों को भी चुनाव आयोग के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए है।


यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की घोषणा कर दी, जिसके बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान हापुड़ का पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आया है।


जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एडीएम श्रद्धा, एसडीएम हापुड़ दिग्विजय सिंह, एएसपी सर्वेश मिश्र, सीओ एस.एन. वैभव पांडेय, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ हापुड़ की बुलंदशहर रोड, गढ़ रोड, तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग पर लगी विभिन्न पार्टियों की प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य शुरु कर दिया है। इस दौरान जगह-जगह लगे होर्डिंगस को हटाना शुरु कर दिया है।

चुनाव की तारीख के ऐलान होने के 24 घंटों के भीतर प्रचार सामग्री हटा ली जाएगी। बता दें कि जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होंगे।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story