×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर हुए हमले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, BJP पर लगाया ये आरोप

Meerut Latest News Today: आम आदमी पार्टी की मेरठ इकाई द्वारा कमिश्नरी पार्क पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shreya
Published on: 31 March 2022 3:44 PM IST
Meerut: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर हुए हमले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, BJP पर लगाया ये आरोप
X

AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Meerut Latest News Today: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी की मेरठ (Meerut) इकाई द्वारा कमिश्नरी पार्क (Commissionerate Park) पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन (AAP Workers Protest) किया गया।

इस मौके पर इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मेरठ इकाई के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी (Meerut President Ankush Choudhary) ने कहा कि विगत दिनों पंजाब (Punjab) में हुई हार से भाजपा (BJP) बौखला गई है। पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा के गुंडों द्वारा दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जानलेवा हमले का हम विरोध (Attack On CM Arvind Kejriwal) करते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई हरकत बेहद निंदनीय है।

लोकतंत्र मे विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन के नाम पर अराजकता करना लोकतंत्र के मूल्यों का हनन है। कल हुई दिल्ली की घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

BJP अरविंद केजरीवाल की करना चाहती है हत्या

आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ओमदत्त त्यागी, कुलदीप त्यागी, कैप्टन कपिल शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'हत्या' करना चाहती है। इन नेताओं के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ के खिलाफ आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दाखिल की है। याचिका में घटना की स्वतंत्र आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है।

इससे पहले शांति पूर्ण इस धरना प्रदर्शन में सभी प्रकोष्ठ से कार्यकर्ता व पदाधिकारी सुबह से ही अपने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर कमिश्नरी पार्क पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। धरना प्रदर्शन में सजंय गुप्ता, मदन सिंह मान, गुरमिंदर, गौहर रजा सिद्दीकी, मनोज शर्मा, ओपी संत, संजय जोशी, बबली, करन अग्रवाल, विशाल शर्मा आसिफ सैफी, मोहम्मद वसीम, एहसान भारती, मुन्ना गिरी, हर्ष पंडित अनस कुमार, नीतीश कुमार दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story