×

Amethi News : अमेठी में अंध विश्वास के चलते दो नव युवकों की तालाब में डूबने से हुई मौत, जानें पूरा मामला

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्‍त युवक को बचाने के चक्‍कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Shraddha
Published on: 26 Sept 2021 3:37 PM IST
दो नव युवकों की तालाब में डूबने से हुई मौत
X

दो नव युवकों की तालाब में डूबने से हुई मौत

Amethi News : अमेठी में अंध विश्वास के चलते दो नवयुवकों की जान अपने चचेरे भाई को तालाब में डूबने से बचाने के चक्कर में चली गई। मानसिक रूप (mentally) से बीमार भाई का कई महीनों से मजार पर झाड़ फूंक का इलाज चल रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में एक मानसिक रूप से विक्षिप्‍त युवक को बचाने के चक्‍कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मानसिक रूप से विक्षिप्‍त युवक ने अर्ध रात्रि को झाड़ फूंक के दौरान तालाब में छलांग लगा दी थी। जिसे बचाने के लिए दोनों युवक भी तालाब में कूद गए। पानी के दल दल में दोनों में दोनों भाई फस गए। आनन फानन उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।


आनन फानन उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया

अमेठी कस्बे के Gangaganj Mohalla में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थिति मजार पर कुशीताली निवासी मो यूसुफ के दो बेटे अब्बास और इरफान अपने चचेरे भाई को झाड़ फूंक के लिए लाए थे। अचानक उसका चचेरा भाई जोर जोर से चिल्लाने लगा और मजार के पीछे तालाब में छलांग लगा दिया। तालाब में अपने भाइयों को डूबते देखते दोनों युवक उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए।उनके बचाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया। अमेठी थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ पहुंची। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद डूबते हुए दोनों युवकों को बाहर निकाला गया । आनन-फानन में उसे मुंशीगंज स्थित एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया।मो यूसुफ के घर के दो नौजवान युवकों की तालाब में डूबकर मौत से गांव में मातम छा गया।


आपको बताते चलें कि काफी मशक्कत के बाद परिजनों की सहमत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है ।वही घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण प्रजापति मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया ।उन्होंने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ हैं ।हर संभव मदद का उन्होंने आश्वासन दिया है।

प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि एक युवक को बचाने के लिए दोनो भाई तालाब में डूब गये आसपास के लोगो ने बचाने का प्रयास किया ।लेकिन दोनो गहरे पानी मे चले गये थे। आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। दोनो मृतकों के संबंध में पी एम हो रहा है।

एसडीएम महात्मा सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, तालाब में डूबने से मौत की घटना की जानकारी मिली है पीएम रिपोर्ट आने पर विधिसम्मत कार्रवाई करके सहायता राशि दी जायेगी।


Shraddha

Shraddha

Next Story