TRENDING TAGS :
Dengue In Meerut: कोरोना के बाद अब डेंगू बना आफत, 32 नए मरीज मिले, हजार के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, दो की मौत
Dengue In Meerut: इन मरीजों के साथ यहां डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 981 हो गया है...
Dengue In Meerut: जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। शहर से गांव तक लोग बुखार से तप रहे हैं। पूरे जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रोज बढ़ रहे मरीजों (dengue patient) के कारण आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया। दो लोगों की मौत हो गई। डेंगू को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।
चौबीस घंटे में 32 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के साथ यहां डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 981 हो गया है, जबकि अब तक इस बुखार से दो लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन का कहना है कि 715 लोगों ने डेंगू को मात भी दी है। वहीं अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ.राजकुमार का कहना है कि वैसे तो डेंगू अक्टूबर के मध्य के बाद कम हो रहा था। अब मौसम अचानक बदल गया है। बारिश और धूप के बाद मच्छरों की आबादी फिर बढ़ सकती है। ऐसे में अक्टूबर के अंत तक सतर्क रहने की जरुरत है। मेरठ के मलियाना, कंकरखेड़ा, जयभीमनगर, कैंट, रजबन, साबुन गोदाम और नंगला बट्टू डेंगू के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। देहात में सबसे ज्यादा मरीज रोहटा, मवाना, रजपुरा, जानी और दौराला ब्लॉक में मिले हैं।
सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने आज रात न्यूजट्रैक को मेरठ में डेंगू और कोरोना मरीजों की बावत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में डेंगू के 32 नए मरीज मिले हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 266 है, जिनमें 102 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 164 मरीजों का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 715 मरीज डेंगू का मात देने में सफल हो चुके हैं।
वहीं जिला अभी पूरी तरह कोरोनामुक्त नहीं हुआ है। अभी भी कोरोना के छह एक्टिव मरीज हैं , जिनमें तीन अस्पताल में भर्ती हैं । जबकि तीन होमआइसोलेशन में हैं। आज राहत की बात यह रही कि 3107 सेंपल की जांच में एक भी कोरोना मरीज नही मिला। जबकि गुरुवार को कोरोना का एक मरीज मिला था। वहीं कोरोना से बचाव के लिए जिले में गुरुवार को 11439 लोगों ने टीकाकरण कराया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021