TRENDING TAGS :
Meerut News: आयकर विभाग ने प्लाईवुड और सनमाइका के ठिकानों पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने का आरोप
Meerut News: मेरठ में आयकर विभाग की टीम ने प्लाइवुड और सनमाइका के ठिकानों ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश में प्लाइवुड और सनमाइका के बिजनेस में अंडर बिलिंग कर टैक्स चोरी के खेल को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीम (Income tax department team) ने मेरठ में डेरा डाल लिया है। फिलहाल, आयकर विभाग की टीम (Income tax department Team) ने दिल्ली रोड स्थित हरीश प्लाईवुड शोरूम और शोरूम मालिक के ठिकानों पर पर छापेमारी की है। मंगलवार को शुरु आयकर विभाग की कार्रवाई आज भी लगातार जारी है। तमाम रिकॉर्ड कब्जे में लेकर टीमें जांच पड़ताल में जुटी है।
प्लाइवुड और सनमाइका कारोबारियों में मचा हड़कंप
आयकर (Income tax department Team) छापेमारी की इस कार्रवाई से शहर के प्लाइवुड और सनमाइका (sunmica) कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम (Income tax department Team) ने हरीश प्लाइवुड इंडस्ट्री (Harish Plywood Industries) के मालिकों के जगन्नाथपुरी स्थित करीब दस करोड़ की कीमत के विशाल घर को सात कल सुबह ही कब्जे में ले लिया था। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी सामने नही आ पाई है। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिन-रात टीमें जांच में जुटी है. जैसे ही जांच का कार्य पूरा होगा इसके बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी।
सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का लग रहा चूना
दरअसल, आयकर विभाग (Income tax department Team) को पिछले काफी समय से इस बात की शिकायत मिल रही थी कि प्लाइवुड और सनमाइका के कारोबार में अंडर बिलिंग कर टैक्स चोरी कर सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि लकड़ी के मुकाबले प्लाइवुड काफी सस्ती पड़ती है। ऐसे में फर्नीचर के लिए प्लाइवुड की मांग अधिक रहती है। प्लाइवुड, लेमिनेट और हार्डवेयर पर 18 प्रतिशत टैक्स है।
शहर में करीब 200 प्लाइवुड हार्डवेयर की दुकानें
बता दें कि शहर में करीब 200 प्लाइवुड हार्डवेयर की दुकानें हैं। टॉप 3 से 4 ब्रांड को छोड़कर जगादरी और यमुनानगर से आने वाली प्लाइवुड 30 से 50 प्रतिशत बिलिंग पर ही आती है। ऐसे में 18 लाख की प्लाई और बोर्ड की गाड़ी की कीमत 7 से 9 लाख के बीच दिखाई जाती है। रिटेल काउंटर पर कैश सेल होने के कारण करोड़ों रुपये की प्रतिवर्ष टैक्स चोरी होती है। आयकर विभाग (Income tax department) के सूत्रों के अनुसार मेरठ के अलावा प्रदेश के करीब एक दर्जन नामचीन कारोबारियों पर आयकर विभाग की नजरें है। यानी,आने वाले दिनों में कुछ और जगहों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी की आशंका है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।