TRENDING TAGS :
Meerut Corona Update: 100 से कम रह गए एक्टिव मरीज, आज दो नए मरीज मिले,कोरोना का नहीं मिला कोई नया मरीज
Meerut Corona Update: स्वास्थ्य महकमें के अफसरों के अनुसार अस्पतालों में आने वाले डेंगू के नए मरीजों की संख्या 70 फीसदी तक घट गई है।
Meerut Corona Update: मौसम में बदलाव के बाद मेरठ में डेंगू (Dengue) का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है। मंगलवार को जिले में डेंगू के महज दो नए मरीज मिले हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि अब जिले में डेंगू के 93 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 16 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 77 घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। अब तक 1541 रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य महकमें के अफसरों के अनुसार अस्पतालों में आने वाले डेंगू के नए मरीजों की संख्या 70 फीसदी तक घट गई है। साथ ही डेंगू के गंभीर मरीजों की संख्या ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में ठंडक बढ़ने से डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग नहीं हो रही है। इस वजह से मामले कम हो रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ डेंगू पूरी तरह काबू में आ जाएगा। सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन के अनुसार नवंबर की शुरुआत में मेरठ जनपद में डेंगू के काफी मामले आ रहे थे। अस्पताल में वार्ड भरे हुए थे। लेकिन नवम्बर माह की शुरुआत से मरीजों के कम होने का सिलसिला जो शुरु हुआ था वह अभी तक जारी है।
3616 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं
डेंगू की मानिन्द कोरोना का प्रकोप भी अब ना के बराबर रह गया है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में सोमवार को 3616 सैंपलों की जांच में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला। सीएमओं के अनुसार अब जिले में कोरोना से ग्रसित दो सक्रिय मरीज हैं। दोनों घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं।
सीएमओं ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले सप्ताह प्रतिदिन 75 हजार लक्ष्य के साथ टीके लगाने का प्रयास सफल रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच जल्द से जल्द लक्षित आबादी को कम से कम पहला टीका लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिसके तहत इस सप्ताह भी प्रतिदिन 75 हजार लक्ष्य के सात टीकाकरण की शुरुआत कर दी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार को भी जिले में मेगा टीकाकरण अभियान के तहत 75 हजार टीके लगाने के लक्ष्य के साथ अभियान चलेगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए जिले भर में 205 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। कुल लक्ष्य में से कोवैक्सीन के 20630 टीके और कोविशील्ड के 54370 टीके उपलब्ध रहेंगे।