×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona In Meerut: मेरठ में कोरोना के तेजी से गिरा ग्राफ, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 100 से नीचे

Meerut News: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर अब एक दर्जन के करीब पहुंच गई है। सोमवार को 3949 सैंपल की जांच में 13 संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Feb 2022 10:27 PM IST
Corona virus
X

 कोरोना केस (फोटो साभार- Social Media)

Meerut News: वैक्सीनेशन (Vaccination) की तेज रफ्तार के बीच कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पस्त हो रहा है। पहली डोज का आंकड़ा शत प्रतिशत पार कर चुका है। इसके चलते जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Corona Case in Meerut) घटकर अब एक दर्जन के करीब पहुंच गई है।

सोमवार को 13 संक्रमितों की पुष्टि

सोमवार को 3949 सैंपल की जांच में 13 संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। बीते महीने कोरोना के एक दिन में दो हजार से अधिक केस मिल रहे थे। अब ये आंकड़ा घटकर एक दिन में 10 से 15 केस तक पहुंच गया है। हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन (Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है,मगर खतरा अभी बरकरार है। इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने के साथ ही वैक्शीनेशन अवश्य कराएं।

सक्रिय मरीजों की संख्या 98 पहुंची

सोमवार को को 13 नए संक्रमितों की पुष्टि के साथ जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई। अब अस्पतालों में मात्र पांच मरीज इलाज ले रहे हैं, बाकी 93 मरीज घर पर सही हो रहे हैं। सोमवार को 21 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान (Divisional Surveillance Officer Dr. Ashok Talian) ने बताया कि 22 जनवरी से संक्रमण का ग्राफ गिरने लगा था। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी के अनुसार राहत की बात यह भी है कि पिछले 13 दिन से मेरठ में कोरोना के किसी मरीज की मौत नही हुई है जो कि बड़ी राहत की बात है।

मेरठ में 5 जनवरी से अब तक 31 मरीजों की गई जान

स्वास्थ्य महकमें के अनुसार दिसंबर माह के अंत से शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर में मेरठ जिले में पांच जनवरी से अब तक 31 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें सभी मरीज पहले से सीवियर (गंभीर) रोगों से ग्रसित थे। जिसमें अधिकांश हार्ट, क्रानिक किडनी डिजीज, कैंसर व हेपेटाइटिस से पीड़ित या अधिक उम्र थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

एक जनवरी से 21 फरवरी तक के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 31 संक्रमितों की मौत हुई है। ये सभी मरीज कोमार्बिड यानी पहले से अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इनमें से करीब 25 प्रतिशत मरीजों की जान ब्रेन हेमरेज से हुई, 20 प्रतिशत की जान हार्ट अटैक से हुई। इसी तरह किडनी की समस्या से ग्रसित पीडि़तों की संख्या करीब 22 प्रतिशत है।दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story