×

Meerut News: सूदखोर से परेशान व्यापारी ने कार के अंदर गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सूदखोर से परेशान होकर एक व्यापारी ने एसएसपी आवास के नजदीक कथित रुप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी का शव शुक्रवार की शाम को मेरठ में एसएसपी आवास के निकट कार के अंदर मिला था।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 Feb 2022 6:59 PM IST
Meerut News
X

सूदखोर से परेशान व्यापारी ने कार के अंदर गोली मारकर की आत्महत्या,: Photo - Social Media

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सूदखोर से परेशान होकर एक व्यापारी ने एसएसपी आवास के नजदीक कथित रुप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी का शव शुक्रवार की शाम को मेरठ में एसएसपी आवास के निकट कार के अंदर मिला था। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतक ने सूदखोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने की बात कहीं है।

इस मामले में आज मृतक की पत्नी ने सूदखोर के खिलाफ तहरीर दी है। लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह यादव (Lalkurti police station in-charge Atar Singh Yadav) का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के ग्राम सलमेबाद (Village Salemabad of Ghaziabad) निवासी 52 वर्षीय योगेंद्र चौधरी पुत्र महकार चौधरी सिविल लाइन क्षेत्र की न्यू मोहनपुरी में पत्नी अनुपमा चौधरी और बेटी जहान्वी चौधरी संग रहते थे। उनकी पीएल शर्मा रोड पर इनवर्टर बैटरी की दुकान है।

मृतक के भाई दीपक के मुताबिक उन्होंने गढ़ रोड निवासी फाइनेंसर से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसका वह ब्याज दे रहे थे। लेकिन सूदखोर गलत तरह से ब्याज लगाकर उनसे 6 लाख रुपये वसूलना चाहता था। जिस वजह से मृतक का सूदखोर से विवाद चल रहा था। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर सूदखोर ने मृतक की बेटी जहान्वी के अपहरण की धमकी दी थी, जिस वजह से योगेंद्र तनाव में चल रहे थे।

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने योगेंद्र के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें लिखा है कि मैं मजबूर हूं और अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। राजकुमार सिरोही का कुछ पैसा है, जिसे लेकर दबाव बनाया जा रहा है। इस सुसाइड नोट की एक कॉपी मेरे दूसरे मोबाइल में है। इस मोबाइल का पासवर्ड मेरी बेटी को पता है। पुलिस ने इस सुसाइड नोट और दूसरे मोबाइल को कब्जे में लिया है। फिलहाल योगेंद्र की मौत के कारण बेटी सदमे में है और वह मोबाइल का लॉक अभी नहीं खोल पाई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story