×

Meerut Crime News: जिन्न जिन्नाद के बहाने गंदा काम, महिलाओं-युवतियों से दुष्कर्म की कहानी रचने वाला गिरोह

Meerut Crime News: तंत्र मंत्र (tantra mantra) के बहाने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Sushil Kumar
Published on: 10 Nov 2021 3:38 PM GMT
three members arrested
X

दुष्कर्म के आरोप में तीन तांत्रिक गिरफ्तार (फोटो-न्यूजट्रैक)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने महिलाओं को तन्त्र विद्या से डरा धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म करने तथा इलाज व जिन्न जिन्नाद (Meerut Jinn Jinnat) भगाने के नाम पर लोगों से रूपये ऐंठने वाले गिरोह (dushkarm karne wala giroh) के तीन सदस्यों को आज (10-11-2021) को गिरफ्तार (three members arrested) कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए बताया आज शाम बताया कि अमरोहा के गजरौला क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ मेरठ के तांत्रिकों ने बीती पांच जुलाई को उपचार के नाम पर गैंगरेप (Meerut Girl Gangrape) किया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से घटना के अगले दिन यानी छह जुलाई को गैंगरेप (Meerut Girl Gangrape) का आरोप लगाकर एसएसपी मेरठ को तहरीर दी गई थी।

एसएसपी की ओर से सीओ कोतवाली को जांच और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। पीड़ित परिवार का यह आरोप भी था कि तांत्रिकों ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर 26 लाख रुपये में जमीन बिकवाई थी। रकम मिलने के बाद अब फोन नहीं उठा रहे हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा थाना लिसाड़ी गेट में तारिफ पुत्र युनुस निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर मेरठ, अफजाल मलिक पुत्र हाजी इस्लाम मलिक निवासी रशीद नगर गली नं0 3 चाय वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, असलम पुत्र फैय्याज उर्फ छोटे निवासी ग्राम पावला थाना इन्चौली मेरठ, व जुल्फिकार पुत्र अहमद निवासी ग्राम पावला के खिलाफ धारा 376DA/406/506 भादवि व 3/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। आज थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्तों अफजाल मलिक पुत्र हाजी इलियास, असलम पुत्र फैय्याज उर्फ छोटे व जुल्फिकार पुत्र अहमद को भूमिया पुल से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी को अपना शिकार बनाने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम सभी लोग तान्त्रिक बनकर भोली भाली जनता से इलाज व जिन्न जिन्नात (Jinn Jinnat) भगाने के नाम पर रूपये ऐंठते थे तथा महिलाओं को तन्त्र विद्या से डरा धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म (Dushkarm Karne Wale Giroh) करते थे। ज्यादातर महिलाएं अपने लोक लाज के कारण शिकायत नहीं करती थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के गिरोह का एक अन्य सदस्य तारिफ जो कि पांच जुलाई की घटना का नामजद अभियुक्त है, अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story