×

Meerut News: प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा पर दर्ज मुकदमें के खिलाफ कांग्रेससियों ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Meerut News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुकदमा दर्ज होने के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी की अगुवाई में कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 28 Sept 2021 4:55 PM IST
Congressmen demonstrated at the Collectorate
X

 कांग्रेससियों ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Meerut News: प्रतापगढ़ के सांगीपुर में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता (MP Sangamlal Gupta) की पिटाई के मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) सहित उनकी बेटी और रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा (Aradhana Mishra) मोना के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) होने पर मेरठ के कांग्रेसियों में भी भारी आक्रोश है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुकदमा दर्ज होने के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी की अगुवाई में कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी ,मेरठ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को कांग्रेसियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं आरोप है कि यूपी सरकार लोकतंत्र का ढाँचा ध्वस्त कर रही है। विपक्ष की लोकतांत्रिक आवाज़ को शासन प्रशासन के बल पर दबा रही है। विपक्षी नेताओं को डरा रही है। उनके खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। जनता में भी भय है। यूपी सरकार विपक्षी जनप्रतिनिधियों के ऊपर मुकदमें लगाकर जनता के भूख, भय, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई, महिला व बाल उत्पीड़न, दलितों पर अत्याचार, किसानों के मुद्दों को उठाने देना नही चाहती।

प्रदर्शन में कांग्रेस के महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, योगी जाटव,हरीकिशन अम्बेडकर,विनोद मोघा,कृष्ण कुमार शर्मा,आदित्य शर्मा,अनिल शर्मा,आशाराम,डॉ. ज़फरूलाह, यूसुफ अंसारी, नफीस सैफ़ी, अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव, सुरेंद्र फौजी,पीटर हैरिसन,प्रवीण कुमार,यासिर सैफ़ी,आस्था वर्मा,रीना शर्मा, राहिला खान, रविंदर सिंह,तनवीर इलाही, रोबिन नाथ गोलू, नईम राणा,नसीम सैफ़ी, महेंद्र गुज्जर, रविंदर सिंह,सुनील दास,एडविन मसीह,आदि शामिल थे।

बता दें कि शनिवार को प्रतापगढ़ में सांसद संगम लाल गुप्ता से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना' समेत 27 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध एससी-एसटी सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद से पांच अलग-अलग तहरीर के आधार पर लालगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Shweta

Shweta

Next Story