×

Meerut News: मेरठ में पांच दिन में 5 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य महकमें की बढ़ी चिंता

Meerut News: मेरठ जनपद में पांच दिन में पांच संक्रमित मिलने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य महकमें की चिंता बढ़ गई है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shraddha
Published on: 6 Oct 2021 2:50 PM IST
मेरठ में पांच दिन में पांच कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
X

 मेरठ में पांच दिन में पांच कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Meerut News: जनपद में एक तरफ डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले पांच दिन में पांच संक्रमित मिलने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य महकमें की चिंता बढ़ गई है। हालाँकि सितम्बर माह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम रही थी। स्वास्थ्य महकमें की अफसरों की मानें तो कोरोना (Corona in UP) के नए मरीज ऐसे क्षेत्रों में मिल रहे हैं , जहां पर वैक्सीन नही लगवाने वालों की संख्या अधिक है।

मेरठ में कोरोना केस (Meerut Me Case)

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रवीण गौतम कहते हैं,"देश में जिस तरह कोरोना ((Corona Cases In India) का कहर थमता दिख रहा है। उसके मद्देनजर लोग कोरोना को लेकर लापरवाह होने लगे हैं। आलम यह है कि पहली डोज लेने वालों ने दूसरी डोज छोड़ दी।" बकौल डॉ.प्रवीन गौतम,मेरठ में 18-44 वर्ग में सिर्फ 27.5 फीसद ने दूसरा डोज लिया है। डॉ.प्रवीन गौतम के अनुसार दूसरी डोज छोड़ने वाले लोंगो को स्वास्थ्य महकमा फोन करके दूसरी डोज लगवाने का आग्रह कर रहा है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने स्वास्थ्य महकमें की तरफ से किये जाने वाले फोन को रिसीव तक नही किया। यही नही, कई फोन नंबर बंद मिले। मात्र एक तिहाई ही दूसरी डोज लेने गए।

उधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन ने नए बढ़ते मरीजों पर कहा कि जहां टीकाकरण कम हुआ है ,वहीं संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी बढ़ रहे मरीजों की संख्या इतनी भी नही है कि यह कहा जाए कि मेरठ में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को 3664 सैंपल की जांच में मात्र एक मरीज मिला था। दो अक्टूबर को 3882 सैंपल की जांच में दो संक्रमित मिले। तीन अक्टूबर को 4257 सैंपल की जांच में एक संक्रमित मिला । जबकि एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ। चार अक्टूबर को 3520 सैंपल की जांच में कोई संक्रमित मरीज नही मिला। पांच अक्टूबर को 3803?सैंपल की जांच में एक मरीज मिला।

मेरठ में कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा सेनेटाइजेशन (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार मेरठ में अब कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीजों की संख्या छह है। वहीं जहां तक डेंगू की बात है तो कल मेरठ में डेंगू के 17 मरीज मिले हैं।

Shraddha

Shraddha

Next Story