×

Meerut News: मिस्त्री से अरबपति बनने वाला कबाड़ी हाजी गल्ला, अब फंस गया बुरा, नौ करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

Meerut News : अरबपति कबाड़ी हाजी गल्ला के सोतीगंज में तीन मकान और गोदाम पुलिस ने बुधवार सुबह कुर्क कर लिए।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shraddha
Published on: 20 Oct 2021 6:29 PM IST
बाइक मिस्त्री से अरबपति बने कबाड़ी हाजी गल्ला
X

बाइक मिस्त्री से अरबपति बने कबाड़ी हाजी गल्ला 

Meerut News : मेरठ जनपद (Meerut District) के अरबपति कबाड़ी हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला के सोतीगंज में तीन मकान और गोदाम पुलिस ने बुधवार सुबह कुर्क कर लिए। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कहीं कोई किसी तरह का हंगामा ना हो इसके मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले हाजी गल्ला की पटेल नगर स्थित एक कोठी को भी पुलिस ने जब्त किया था। मेरठ पुलिस अभी तक गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर हाजी नईम उर्फ गल्ला की नौ करोड की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है।

बता दें कि सोतीगंज के शातिर वाहन चोर और कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के खिलाफ सदर बाजार थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। हाजी गल्ला की सदर थाने पर हिस्ट्रीशीटर भी खुली हुई है। वाहन चोरों और कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मेरठ पुलिस ने हाजी नईम उर्फ गल्ला की पटेल नगर स्थित कोठी को कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर के तहत कब्जे में लिया था और कुर्क किया था।

आज सुबह मेरठ पुलिस की टीम एसडीएम सुनीता सिंह के साथ सोतीगंज में हाजी नईम उर्फ गल्ला के दो मकान और गोदामों पर पहुंची और यहां जब्तीकरण की कार्रवाई की। तीनों मकानों को पुलिस ने कुर्क कर अपने कब्जे में लिया है। सभी मकान और गोदामों पर पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किया है। गल्ला की बाकी बेनामी संपत्तियों की भी छानबीन की जा रही है। इससे पूर्व डीएम के.बालाजी ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की।

तीन मकान और गोदाम पुलिस ने बुधवार सुबह कुर्क कर लिए (फोटो - सोशल मीडिया)

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गल्ला से पुलिस रिमांड के दौरान चोरी-लूट की गाड़ियां काटने से लेकर उनकी अचल संपत्ति की जानकारी ली गई है। पुलिस ने जांच के आधार पर बताया कि साल 2001 में गल्ला के पिता निजाम कुर्सी बुनते थे, उससे पूरे परिवार का पेट पलता था। गल्ला ने पहले बाइक ठीक करने की दुकान खोली और फिर चोरी की बाइक काटने का धंधा शुरू किया। बाइक और कार काटने का धंधा गल्ला ने धीरे-धीरे सोतीगंज के अलावा कई जगह पर फैला दिया। बेशुमार दौलत कमाई और 2021 में गल्ला पहले करोड़पति और फिर अरबपति हो गया। चार मकान, छह गोदाम और कैंट जैसी जगह में फार्म हाउस बना हुआ है। गल्ला की संपत्ति दूसरे राज्यों में भी है।

एएसपी कैंट सूरज राय के मुताबिक गल्ला ने रिमांड के दौरान अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति के बारे में कई जानकारी दी हैं, जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है। यहां बता दें कि हाजी गल्ला 2005 में पुलिस रिकॉर्ड में आया था। उसके खिलाफ वाहन चोरी व काटने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। गल्ला पर 32 मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी के कई जिलों में गल्ला का नेटवर्क फैला हुआ है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story