×

MeerutNews: सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी का मेरठ दौरा, कई डेलीगेशनों के साथ की बातचीत

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस जनता से संवाद कर चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी, इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद..

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Raj
Published on: 22 Aug 2021 12:28 AM IST
Salman khurshid pay tribute on amar jawan jyoti
X
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद अमर जवान ज्योती के पास श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए

Meerut News: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस जनता से संवाद कर चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र कमेटी पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में मेरठ पहुंची। यहां सबसे पहले परतापुर कताई मिल पहुंची। वहां उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की। इसके बाद टीम शहीद स्मारक स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंची। यहां टीम ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं, होटल क्रिस्टल में शहर के उधमी, व्यापारियों से संवाद करने के साथ ही कमेटी ने पदाधिकारियों के साथ मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के मुद्दों पर चर्चा की।


फाइल फोटो सलमान खुर्शीद (सोर्स-सोशल मीडिया)


समिति में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे, विवेक बंसल, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी शामिल हैं। होटल क्रिस्टल में समिति में शामिल कांग्रेस नेताओ ने बेरोजगारी, वर्षों से बन्द पड़े कारखाने आदि पर चर्चा की। कमेटी होटल में एक समय अंतराल में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से चर्चा कर रही है। समिति में शामिल कांग्रेस नेता ऐसे मुद्दों को लेकर चर्चा कर रहे है, जिन्हें कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर सके। कांग्रेसियों ने समिति के सामने बरसों से बंद पड़ी कताई मिल का मुद्दा भी उठाया। कहा कि इसे कांग्रेस सराकर ने ही स्थापित किया, लेकिन प्रदेश सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही।

इस दौरान नसीम कुरैशी विनोद मोगा मोनिंदर सूद वाल्मिकी, प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, अजीत दौला रहे। इनके अलावा ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल भी दल में शामिल आराधना मोना मिश्रा से मिला और बातचीत की। इससे पहले परतापुर बाईपास पर नसीम कुरैशी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और जुबैर नसीम समेत कांग्रेस नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कमेटी में शामिल नेताओं का फूल माला पहना कर स्वागत किया। होटल क्रिस्टल में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के पदाधिकारियों ने मांस हड्डी चमड़ा व्यापारियों की समस्या और उत्पीड़न के मुद्दे पर कंग्रेस नेताओं से मुलाकात की

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के पदाधिकारियों ने डॉ यूसुफ कुरैशी की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी से मुलाकात की और कुरेश समाज की मांगों को कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में शामिल करने के लिए कहा डॉ यूसुफ कुरैशी ने मांस हड्डी चमड़ा व्यापारियों की समस्या और उत्पीड़न को अवगत कराते हुए कहा कि स्थानीय निकाय द्वारा संचालित पशु वधशालाओं को सरकारी तंत्र की ओर से बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रदेश के समस्त जनपदों में बंद कर दिए गए हैं।

शासन प्रशासन द्वारा कुरैशी समाज को बहुत परेशान किया जा रहा है और आप आधुनिक पशु वधशालाओं का निर्माण कराने का वादा अपने घोषणापत्र में शामिल करे सलमान खुर्शीद साहब ने पूरा आश्वासन दिया हम आप की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। साथ में रहे हाजी शहजाद यूसुफ, हाजी इमरान जमाल, शाहिद महमूद एडवोकेट, अकीब कुरैशी,आदि।

ईसाई समाज ने विधानसभा में 10 सीट आरक्षित करने की मांग की

ईसाई समाज का प्रतिनिधि मंडल महानगर कांग्रेस प्रवक्ता अखिल कौशिक की अगुवाई में मिला। जिसमे उन्होंने अपने समाज की प्रमुख मांगो को कांग्रेस के मेनीफेस्टो कमेटी को लिखित में दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के नियुक्ति के अधिकार को बहाल करना, एन्टी कन्वर्जेन एक्ट समाप्त करना,चर्च व पादरियों की सुरक्षा, यूपी असेम्बली में विधानसभा में 10 सीट विधानपरिषद में 05 सीट , सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण दिया जाना चाहिए।

इससे पूर्व इस डेलिगेशन ने मेनीफेस्टो कमेटी का बुके देकर स्वागत किया।

इस डेलिगेशन में महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक,पास्टर डेनियल, पास्टर फिनी अब्राहम, पूर्व प्रधानाचार्य सेंट जोजेफ इंटर कॉलेज रमेश गिल, एडवोकेट संजय जैकसन, एडवोकेट सुनील दास,अशोक जोएल रहे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story