TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में हिंदू महासभा ने मनाया शौर्य दिवस, गोडसे को बताया आराध्य
इस मौके पर विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन व नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के पीठाधीश्वर पंडित अशोक शर्मा के माध्यम से भारतवर्ष के साथ मानव भाव को नाथूराम गोडसे नाना आप्टे भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया।
Meerut News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को जहां पूरा देश उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ शहर के शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में न सिर्फ गांधी के राष्ट्रपिता होने पर सवाल उठाया गया बल्कि उनके कातिल नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का गुणगान करते हुए।
30 जनवरी का दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया और शांति के दूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को दरकिनार कर दिया। गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे से महात्मा गांधी की गोली मारकार हत्या कर दी थी।
इस मौके पर विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन व नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के पीठाधीश्वर पंडित अशोक शर्मा के माध्यम से भारतवर्ष के साथ मानव भाव को नाथूराम गोडसे नाना आप्टे भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह सहित एक मेडल आशीर्वाद स्वरुप दिया गया वह संपूर्ण भारतवर्ष से गांधीवाद को जड़ से मिटाने की जिम्मेदारी भी इन सभी लोगों को दी गई जिन सभी महानुभावों को श्री नाना आप्टे नाथूराम गोडसे भारत रत्न दिया गया है।
उसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ निवासी माता महाकाली के परम भक्त महाराज कालीचरण ,बेंगलुरु निवासी उत्तर भारत के प्रमुख हिंदूवादी नेता शशिकांत शर्मा ,लेडी गोडसे के नाम से पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध डॉ पूजा शकुन पांडे अलीगढ़ निवासी, हिंदू डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली निवासी निशांत जिंदल , हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली निवासी दिल्ली विष्णु गुप्ता, हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष मेरठ निवासी अभिषेक अग्रवाल , सावरकर टाइम्स के संपादक नई दिल्ली निवासी रामनाथ लूथरा सहित सात लोगों को इस पूज्य रत्न से सम्मानित किया गया।
अशोक शर्मा के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 108 लोगों को यह नाथूराम गोडसे नाना आप्टे भारत रत्न दिया जाएगा, जिसमें वह लोग भी प्रमुख रूप से शामिल होंगे जो लोग वीर सावरकर के उस पूज्य स्थान पर दर्शन किए जहां जिस जेल में वीर सावरकर को सजा यातना झेलनी पड़ी थी।
इसमें प्रमुख रूप से भारत के गृह मंत्री अमित शाह भारत के वित्त मंत्री सीतारमण फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत सहित अन्य लोग इस पूज्य रत्न से सम्मानित किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य ऐसे महान हस्तियां है, जो लोग वीर सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं। इन सभी लोगों को नाथूराम गोडसे नाना आप्टे भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अरविंद शर्मा भरत राजपूत दीपक शर्मा ऋषि कुमार शानू गोयल एडवोकेट अनूप गुप्ता नरेश कुमार आदि हिंदू महासभा कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।