×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्मीर हिंदुओं और सिखों की हत्याओं का विरोधः विहिप और बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

विहिप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को एक बार ढंग से सबक सिखाया जाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 9 Oct 2021 8:04 PM IST (Updated on: 9 Oct 2021 8:11 PM IST)
kashmiri hindu
X

 विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Kashmiri Hindu Ki Hatya : कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा हिंदुओं (kashmiri hindu) और सिखों समेत आम नागरिकों की लक्षित हत्याओं के खिलाफ अब देशभर में आवाज उठने लगी है। पिछले 6 दिनों में आम नागरिकों की हत्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर आज उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।

विहिप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को एक बार ढंग से सबक सिखाया जाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विहिप के विहिप के प्रांत सह मंत्री राजकुमार डूंगर ने घाटी में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीर में अपना जाल फैलाने वाले 'इस्लामिक जिहादियों' से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।

पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हमला

शहर के गांधी आश्रम चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मेरठ महानगर ने जम्मू-कश्मीर में हुई नौ गैर मुस्लिमों की निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तान के झंडे को फूंका। इस दौरान पदाधिकारियों ने आतंकवाद और उसके संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हमला बोला।

हिंदुओं के सम्मान में विहिप मैदान में जैसे नारे लगाकर आतंकियों को चेताया। इस दौरान विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार विगत कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में हिंदू समुदाय के नौ लोगों का नाम पूछ-पूछ कर निर्मम हत्या की गयी,ये किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं है।

लगातार निर्मम हत्याएं

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक बार पुनः 90 के दशक जैसा लोगों में उन्माद जेहादी प्रवृति दिखाई दे रही है। इसी के परिणाम स्वरूप समाज के लोगों की लगातार निर्मम हत्याएं की जा रही है।

ऐसा प्रतीत होता है यह सब सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा प्रेरित आतंकवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद एवं अब अफगानिस्तान में तालिबानी तानाशाही के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है।

इस प्रकार की घटनाएँ उस इस्लामिक आतंकवाद की याद दिलाती है जो हिन्दू समाज ने 1990 में झेला था, लेकिन याद रहे आज समूचा हिन्दू समाज जाग्रत है इसलिए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावर्ती बिल्कुल भी स्वीकार्य नही है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी शक्ति से खड़ा है।

रिपोर्ट- सुशील कुमार

बागपतः विहिप कार्यकर्ता में गुस्सा, नेशनल हाइवे पर पाकिस्तान का फूंका पुतला

बागपत में जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों समेत अन्य लोगों की हत्या के विरोध में आज विहिप ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काफी संख्या में बागपत के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709b पर एकत्रित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विहिप कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों समेत अन्य लोगों की निर्मम हत्या आतंकवादियों द्वारा लगातार की जा रही है। जम्मू कश्मीर के लोगों में आतंक और भय का साम्राज्य स्थापित करने के लिए आतंकवादियों द्वारा यह कायरता पूर्ण हरकत की जा रही है।

इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान जिम्मेदार है। विहिप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएं। इसके अलावा आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए सेना को खुली छूट दें।

रिपोर्ट पारस जैन

एटा के दीनदयाल चौक पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे ।

एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्त रूप से एक पुतला दहन किया गया और चौराहे को जामकर जमकर नारेबाजी कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों व हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही है ऐसा लगता है कि 1990 का दशक पुनः अपनाया जा रहा है, उसका हम विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल मिलकर विरोध करते हैं।

इसी उपलक्ष्य में आज हम पाकिस्तान का पुतला व झंडा जला रहे हैं। जिससे पाकिस्तान में यह संदेश चला जाये कि हिन्दुओं की हत्याओं के विरोध में देश का पूरा हिंदू एक है। पुतले के ऊपर पाकिस्तान का झंडा इसलिए है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है और कश्मीर में धारा 370 व 35 ए खत्म हुई है।

उसके उपलक्ष्य में पाकिस्तान कश्मीर में हत्याएं करा रहा है। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान व बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक कुशवाह ने किया।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story