×

Meerut News: उत्पादकता एवं कृषि तकनीक के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अग्रणी, मण्डलायुक्त सुरेन्द्र सिंह

Meerut News: मेरठ मण्डल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के कृषि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और फील्ड स्टाफ, कृषि निर्यातक, कृषि निवेश विक्रेता, एफपीओ, एफपीसी एवं प्रगतिशील कृषकों की उपस्थिति में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कृषि निर्यात की सम्भावनाएं एवं चुनौतियां के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Dec 2021 9:26 PM IST
Meerut News in HIndi
X

कृषि विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन।

Meerut News: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत एपीडा, बासमती निर्यात संवधर्न केन्द्र, मोदीपुरम, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुक्त मेरठ मण्डल सुरेन्द्र सिंह (Commissioner Meerut Division Surendra Singh) की अध्यक्षता में मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के कृषि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और फील्ड स्टाफ, कृषि निर्यातक, कृषि निवेश विक्रेता, एफपीओ, एफपीसी एवं प्रगतिशील कृषकों की उपस्थिति में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) से कृषि निर्यात की सम्भावनाएं एवं चुनौतियां के विषय पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (Chaudhary Charan Singh University Meerut) के ब्रहस्पति भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मण्डलायुक्त सुरेन्द्र सिंह (Commissioner Meerut Division Surendra Singh) द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि वर्तमान में रोड, रेल एवं वायु की सभी आवागमन की सुविधाओं में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है व पर्याप्त विकास किया जा रहा है। उत्पादकता एवं कृषि तकनीक के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) अग्रणी रहा है। आज निर्यात के क्षेत्र में आगे बढने का अवसर है। कृषकों और निर्यातकों को इसके लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार के निदेशक ऋषिरेन्द्र कुमार (Director Rishirendra Kumar) की ओर से प्रतिभाग किया गया। विशेष अतिथि के रूप में बीईडीएफ(एपीडा) के निदेशक डॉ. डीडीके शर्मा (Director Dr. DDK Sharma) एवं उप महाप्रबन्धक, एपीडा विनीता सुधांशु द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। कृषि निर्यात निति के बिन्दुओं पर सहायक विपणन अधिकारी राहुल यादव द्वारा प्रकाश डाला गया। बीईडीएफ(एपीडा) के निदेशक डॉ. डीडीके शर्मा (Director Dr. DDK Sharma) द्वारा प्रतिबंधित कीटनाशकों का प्रयोग न करने के साथ-साथ कृषकों को बीज उत्पादन में सहभागी लाने का आमंत्रण दिया गया। विनिता सुधांशू द्वारा एपीडा तथा उनकी योजनाओं और निर्यात संवर्धन नियमों तथा योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल डॉ. अमरनाथ मिश्रा (Joint Director of Agriculture Meerut Circle Dr. Amarnath Mishra) द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध और विभिन्न विभागों द्वारा एक आयोजन मिलकर कैसे किया जाता है। अनुपम उद्दाहरण के रूप में कार्यशाला की उपयोगिता बतलाई गई और अपेक्षा की गई कि आगामी भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अमरनाथ मिश्रा, वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा, डॉ. डीडीके शर्मा, रचित उप्पल, विनिता सुधांशू, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, कृषक आदि उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story