TRENDING TAGS :
Meerut News: आजादी का अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी समारोह पर अक्टूबर से दिसम्बर तक होंगे अनेक कार्यक्रम
Meerut News: आजादी के अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माह अक्टूबर से माह दिसम्बर 2021 तक कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए शासन स्तर से रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।
Meerut News: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) व चौरी चौरा शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Shatabdi Samaroh) के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माह अक्टूबर से माह दिसम्बर 2021 तक कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए शासन स्तर से रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। यहां 30 नवम्बर, 2021 को प्रदेश के 575 ढ़ोल वादको (ढ़ोल, मर्दंग, तबला आदि) द्वारा सामूहिक ढ़ोल वादन किया जायेगा।
प्रमुख सचिव संस्कृति, मुकेश मेश्राम ने यह जानकारी आज देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माह अक्टूबर से माह दिसम्बर 2021 तक कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए शासन स्तर से रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। जिसमें मेरठ में 30 नवम्बर को प्रदेश के 575 ढ़ोल वादको (ढ़ोल, मर्दंग, तबला आदि) द्वारा सामूहिक ढ़ोल वादन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गैलरी, गोष्ठी व अभिलेखो का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सचिव संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ तरूण राज को नोड़ल अधिकारी नामित किया गया है।
प्रस्तावित कार्यक्रमो की लिस्ट
मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमो में 01 अक्टूबर को प्रयागराज में आजादी के सबरंग राष्ट्रीय कवि गोष्ठी, 15 अक्टूबर को गोरखपुर में आजादी का रंगोत्सव, 19 अक्टूबर को लखनऊ से पुस्तक रथ का प्रचालन, 31 अक्टूबर को शाहजहांपुर में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शाहजहांपुर का लोकार्पण, 01 नवम्बर को वाराणसी में सामूहिक कथक प्रस्तुति, 16 नवम्बर को लखनऊ में कैनवास पर आजादी का अमृत महोत्सव विषयक पेंटिंग, 30 नवम्बर को मेरठ में ढोल वादन, दिसम्बर में वाराणसी में कला कुम्भ, दिसम्बर ही में कानपुर नगर में वाद्ययंत्र तथा पुस्तकों का प्रकाशन भी किया।
राज्य सरकार द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन के संबंध में संस्कृति मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी व प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम ने आज वर्चुअल बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।