×

Meerut News: मेरठ में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 12 नए केस, कुल सक्रिय केस हुए 31

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओमिक्रॉन खतरे के बीच कोरोना संक्रमण दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा है। आज 4,947 सैंपल की जांच में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि कल आठ मरीज मिले थे। वहीं, मेरठ में कोरोना के सक्रिय मरीजों संख्या 31 पहुंच गई है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 Dec 2021 10:42 PM IST
Meerut News In Hindi
X

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़े मामले (फोटो- सोशल मीडिया)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओमिक्रॉन (Omicron In Meerut) खतरे के बीच कोरोना संक्रमण दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा है। आज 4,947 सैंपल की जांच में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि कल आठ मरीज मिले थे। नए मरीजों को मिलाकर मेरठ में कोरोना के सक्रिय मरीजों ( Active corona case in meerut) की संख्या 31 पहुंच गई है।

मेरठ में मिले कोरोना के 12 नए केस

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि आज रात मिली रिपोर्ट में मेरठ में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि शेष मरीजों का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार मेरठ में आज मिले नए मरीजों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इनमें 28 मरीजों का उपचार घर पर ही चल रहा है।

4706 मरीजों के जांच के लिए भेजे गए कोरोना सैंपल

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार आज 4706 मरीजों को सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ जनपद में कोरोना के मरीजों के बढ़ने की शुरुआत 26 दिसम्बर से हुई है। 26 दिसम्बर और 27 दिसम्बर को चार-चार मरीज मिले थे। जबकि 28 दिसम्बर को आठ मरीज कोरोना के नए मरीज मिले थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल राहत की बात यही है कि मेरठ में ओमिक्रॉन का कोई मरीज अभी तक नहीं मिला है। यही नहीं कोरोना के सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।

मेरठ में ओमिक्रॉन वेरियंट की पुष्टि नहीं: CMO

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार मंगलवार को मिले मरीजों में चार मरीज बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। उनमें से एक मरीज दुबई से कंकरखेड़ा आया था। जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है। बिजली विभाग के 60 से अधिक कर्मचारियों की जांच कराई गई है। हालांकि इनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि जिले में दूसरे देशों से लौटे पांच लोगों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिले में अभी तक विदेश से आने वाले 1306 लोगों की जांच हो चुकी है। किसी में भी ओमिक्रॉन वेरियंट की पुष्टि नहीं हुई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story