×

Meerut News: मेरठ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की बढ़ी चिंता

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओमीक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के दो और मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7 हो गई है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 26 Dec 2021 3:32 PM IST
Meerut news in Hindi
X

कोरोना टेस्ट (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओमीक्रॉन (Omicron In Meerut) के खतरे के बीच कोरोना (Corona Case In Meerut) के दो और मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Corona Case In Meerut) की संख्या 7 हो गई है। फिर से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि संतोष की बात यही है कि अभी तक मेरठ में ओमीक्रोन का कोई भी मरीज नहीं मिला है।

विदेश से 2079 लोग आ चुके मेरठ

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन (CMO. Dr. Akhilesh Mohan) ने रविवार को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing Test) के लिए भेजे गए 8 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें तीन की रिपोर्ट मिल गई है और तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि विदेश से शनिवार को आए नए 87 लोगों के साथ 2079 लोग मेरठ आ चुके हैं।

14 दिनों तक सर्विलांस में रखा जाता विदेश यात्रियों

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान (Divisional Surveillance Officer Dr. Ashok Talian) ने बताया कि विदेश से आये 1192 की कोरोना जांच (Corona Virus Test In Meerut) कराई जा चुकी है। यात्रियों को 14 दिनों तक सर्विलांस में रखा जाता है। फिलहाल हर संक्रमित की जीनोम जांच कराई जा रही है। इससे पता चलेगा कि वायरस डेल्टा (Delta Variant) या फिर ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट बेहद संक्रामक है।

डॉ. अशोक तालियान (Divisional Surveillance Officer Dr. Ashok Talian) के अनुसार क्योंकि तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरे की आशंका जताई गई थी। इसके मद्देनजर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सीएचसी पर बच्चों के लिए वार्ड तैयार करा दिए गए हैं। जरूरत के हिसाब से और भी बदलाव किए जाएंगे। वहीं मेडिकल के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए कुछ अस्थायी चिकित्सक रखे गए हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी और यूरोलॉजिस्ट ने सुपर स्पेश्यलिटी विंग में ज्वाइन किया है। चिकित्सकों की कमी के संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है।

जिले में अब तक करीब 22 लाख लोग कोरोना से बचाव की पहली डोज

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO. Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार जिले में अब तक करीब 22 लाख लोग कोरोना से बचाव की पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि इनमें आधे से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। दोनों डोज लगने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण माना जाता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story