TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ पहुंची हिंदू महासभा नेता बोलीं, मथुरा की भूमि को भी गैर हिंदुओं से मुक्त कराएंगे
Meerut: मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर पहुंची हिंदू महासभा की फायर ब्रांड नेता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रप्रोत्री राजश्री चौधरी ने कहा कि हम जल्दी से मथुरा की भूमि को भी गैर हिंदुओं से मुक्त कराएंगे और वहां पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर भी अवश्य बनेगा।
Meerut: मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय (All India Hindu Mahasabha Office) पर पहुंची हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की फायर ब्रांड नेता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (Hindu Mahasabha leader Rajshree Choudhary) ने कहा कि हम जल्दी से मथुरा की भूमि को भी गैर हिंदुओं से मुक्त कराएंगे और वहां पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर भी अवश्य बनेगा ।
मथुरा जन्मभूमि स्थित जबरदस्ती बने शाही ईदगाह को तोड़कर वहां पर भगवान श्री कृष्ण के प्राचीन प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करने वाली (Hindu Mahasabha leader Rajshree Choudhary) राजश्री चौधरी का आज मेरठ स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय (Hindu Mahasabha Office) पहुंचने पर सर्वप्रथम हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा (Hindu Mahasabha National Vice President Pandit Ashok Sharma), प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल(State spokesperson Abhishek Agarwal) व महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत (Metropolitan President Bharat Rajput) ने संयुक्त रुप से राजश्री चौधरी का स्वागत किया। भगवा वस्त्र बनाकर शाल चुनरी उड़ा कर उनका सम्मान किया गया।
मथुरा की भूमि को भी गैर हिंदुओं से कराएंगे मुक्त
तत्पश्चात (Hindu Mahasabha leader Rajshree Choudhary) राजश्री चौधरी द्वारा कार्यालय परिसर में स्थापित (Hindu Mahasabha leader Rajshree Choudhary) नाथूराम गोडसे की नारायण आप्टे की पूज्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। (Hindu Mahasabha leader Rajshree Choudhary) राजश्री चौधरी ने कहा कि हम जल्दी से मथुरा की भूमि को भी गैर हिंदुओं से मुक्त कराएंगे और वहां पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर भी अवश्य बनेगा, जिस तरीके से भगवान श्री राम का अयोध्या में और काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर (Baba Vishwanath Temple in Kashi) का जीर्णोद्धार हुआ है।
मथुरा में भी जल्द होगा भव्य श्री कृष्ण भगवान के मंदिर का निर्माण
इसी तरीके से इस्लामिक लोगों से पूज्य भूमि को मुक्त करा कर मथुरा में भी भव्य श्री कृष्ण भगवान के मंदिर (Shri Krishna Bhagwan Temple In Mathura) का निर्माण जल्द से जल्द होगा। कार्यालय परिसर में उपस्थित पंडित अशोक शर्मा (Hindu Mahasabha National Vice President Pandit Ashok Sharma) ने कहा कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा, तो किसी भी तरह के किसी भी मंदिर को भव्य रूप से बनाने में कोई अड़चन नहीं होगी। क्योंकि जब हिंदू राष्ट्र होगा तो कानून भी हिंदू शास्त्र अनुसार ही चलेगा हम किसी धर्म के लोगों का अपमान नहीं करते हैं। हम सिर्फ और सिर्फ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं। क्योंकि यह हमारा मौलिक अधिकार है और यही राष्ट्रीय हित के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी और मोदी जी हम आपसे राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए। यही एक मांग करते हैं कि आप भारत को अतिशीघ्र पूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित कर दीजिए। इसी में सभी राष्ट्र वासियों का कल्याण है कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरदार सर्वजीत सिंह कपूर सहित शानू गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।