×

आयुष्मान भारत व आरोग्य योजना के बारे में जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों को दे सूचना -सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

Meerut News: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह योजनान्तर्गत कितने प्राईवेट व सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है व किन-किन बीमारियों का ईलाज योजना में कवर होता है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Monika
Published on: 11 Oct 2021 5:17 PM IST
MP Rajendra Agrawal
X

आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित करते सांसद राजेन्द्र अग्रवाल (सोशल मीडिया ) 

Meerut News: मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल (MP Rajendra Agrawal) ने 25 लाभार्थियो को आयुष्मान गोल्डन कार्ड (ayushman golden card) वितरित करते हुए कहा कि आयुष्मान व जन आरोग्य योजना के बारे में जनता को बताने की ज़रूरत है। राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) में छूटे हुये पात्र लाभार्थियो को लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसका सीधा लाभ पात्रो तक पहुंच रहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह योजनान्तर्गत कितने प्राईवेट व सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है व किन-किन बीमारियों का ईलाज योजना में कवर होता है , इस संबंध में पत्र बनाकर उसको जनप्रतिनिधियो, ग्राम प्रधानो आदि को उपलब्ध कराये । साथ ही अस्पतालो में भी प्रदर्शित कराये। उन्होने कहा कि जनहित कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्रो को मिलना ज़रूरी है।

विधायक मेरठ दक्षिण सोमेन्द्र तोमर (Somendra Tomar) ने कहा कि आमजन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आगे आये। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी है। उन्होने कहा कि जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश व मेरठ विकास पथ (meerut vikas path) पर अग्रसर है। एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जन आरोग्य योजना संचालित कर गरीब की चिन्ता को दूर किया है। अब उसे अपना व अपने परिवार का ईलाज कराने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा । आसानी से सूचीबद्ध अस्पतालो में ईलाज उपलब्ध (aspatalon me ilaj uplabdh) होगा।

कुल लाभार्थी परिवारो की संख्या

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि आयुष्मान व जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल लाभार्थी परिवारो की संख्या 2,51,183 है , जिसमें से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 2,11,416 तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में 39,449 है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्या योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल लाभार्थियों की संख्या 12,55,915 है , जिसमें शहरी क्षेत्र में 7,05,556 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5,50,359 लाभार्थी है। योजनान्तर्गत जनपद में बनाये गये कुल गोल्डन कार्ड की संख्या 2,74,935 है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अंत्योदय लाभार्थी परिवारों की संख्या 9,229 है। अंत्योदय के अंतर्गत कुल लाभार्थियो की संख्या 29,947 है। अंत्योदय के अंतर्गत कुल गोल्डन कार्ड की संख्या 572 है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 17,714 लाभार्थियों का उपचार किया जा चुका है। इन दोनों योजनाओं में क्लेम की धनराशि र27,14,41,193 रूपये है। जनपद में कुल सूचीबद्ध अस्पताल की संख्या 62 है ।इसमें 47 निजी तथा 15 राजकीय है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया कि आज के कार्यकम में 25 अंत्योदय राशन कार्ड लाभार्थियो को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। उन्होने बताया कि इन लाभार्थियो में सुहानी, भूपेन्द्र, नंदिनी, अफिया, ग्यासुद्दीन, निलोफर, गुडिया, चंदन शर्मा, आशा शर्मा, नूर मौहम्मद, धर्मशीला देवी, रामप्यारी, सुभांष, वंश, पुष्पा, रितु सैनी, सुनील, अनिल, नौशाद, हनीफ अहमद, तुलसी, बिल्लु, सलीम, नूतन, मीनू, आयशा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story