×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजादी के अमृत महोत्सव: मेरठ से लाल किला तक तिरंगा यात्रा प्रारंभ, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर मेरठ से विक्टोरिया पार्क मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियों द्वारा वाहनों से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई। जिलाधिकारी के बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 Dec 2021 3:38 PM IST
Meerut News In Hindi
X

तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी के बालाजी। 

Meerut: आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) एवं चौरीचौरा शताब्दी Chauri Chaura Shatabdi) समारोह अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर विक्टोरिया पार्क मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियों द्वारा वाहनों से तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) प्रारंभ की गई।


तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी के बालाजी (District Magistrate K Balaji) ने तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर अनेकता में एकता का संदेश भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में 38 मोटरसाइकिल पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किला के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स Garhwal Rifles) के आर्मी बैण्ड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। यात्रा के साथ पुलिस एस्कॉर्ट व एम्बुलेंस की गाड़ी भी भेजी गई।


75 कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इस अवसर पर अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी (Chief Development Officer S Choudhary) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी (Chief Development Officer S Choudhary) ने बताया कि दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक विक्टोरिया पार्क में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक सिंहावलोकन : गदर से गणतंत्र तक और सरदार पटेल इन बारदोली आंदोलन (bardoli movement) का विमोचन किया जाएगा। भारतीय सौष्ठव क्रीडा प्रदर्शन गतका (पंजाब) 12 कलाकारों द्वारा, पाईडण्डा (उप्र) 15 कलाकारों द्वारा, फरूवाही (उप्र) 15 कलाकारों द्वारा, कलारीपयट्टू (केरल) का 12 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान रागिनी गायन, स्वस्तिवाचन, राष्ट्र वंदना (गायन समूह) एवं वंदे मातरम-क्रांति गाथा कथक नृत्य संरचना अंतर्गत शिवांगी संगीत महाविद्यालय के 75 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।


मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी (Chief Development Officer S Choudhary) के अनुसार राष्ट्रभक्ति पर म्यूजिकल नाट्य प्रस्तुति तपस्या ग्रुप थियेटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली द्वारा दी जाएगी। पुलिस एवं आर्मी बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन का वादन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विक्टोरिया पार्क में ही राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर चित्रकला प्रतियोगिता, नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story