×

कंगना पर गुस्साया UP: मेरठ में कंगना के खिलाफ वकीलों समेत कई लोंगो ने दी तहरीर, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान पर कही ये बात

Meerut News: अभिनेत्री कंगना रानौत के देश की आजादी वाले विवादित बयान को लेकर शनिवार को शहर के कई लोगों व अधिवक्ताओं ने अभिनेत्री के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को तहरीर दी।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 13 Nov 2021 11:07 PM IST
Meerut: A case of treason has been filed against actress Kangana Ranaut
X

 मेरठ: अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज: फोटो- सोशल मीडिया 

Meerut News:फिल्म अदाकारा कंगना रनौत (film actress kangana ranaut) के विवादास्पद बयान (controversial statement) के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। उनके बयान के बाद कांग्रेस ने उनसे पद्मश्री वापस लेने तक की मांग की है। देश के कई हिस्सों में कंगना के खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं। मेरठ में भी फिल्म कंगना रनौत के बयान से लोगों में नाराजगी है।

इस क्रम में शनिवार को शहर के कई लोगों व अधिवक्ताओं ने अभिनेत्री के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को तहरीर दी। वहीं बीजेपी नेता कंगना के बयान से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं। आज इस मामले में बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Dr. Laxmikant Bajpai)ने कंगना रणौत के बयान से पल्ला झाड़ते हुए यह साफ किया कि वो कंगना द्वारा दिए गए इस बयान से सहमत नहीं हैं।

देश की आजादी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना अपरिवक्ता का परिचायक-डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी

आज रात न्यूजट्रैक संवाददाता (newstrack correspondent) से बातचीत में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यह साफ किया कि कंगना के जिस बयान पर चर्चा हो रही है वह उससे बिलकुल सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हजारों बलिदानों के बाद 1947 को मिली देश की आजादी (country's independence) पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना अपरिवक्ता का परिचायक है। यह ठीक है कि 2014 में मोदीजी के आने के बाद देश में व्यापक सुधार हुए हैं । जनहित के काम हुए हैं । लेकिन इससे स्वतन्त्रता संग्राम का बलिदान और स्वन्त्रता संग्राम की तिथि को परिवर्तित नही किया जाना चाहिए।

कंगना रानौत के बयान से स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है-अधिवक्ता रामकुमार शर्मा

बता दें कि टीवी चैनल में चर्चा के दौरान अभिनेत्री कंगना रानौत ने विवादित बयान (Controversial statement Kangana Ranaut) दिया था। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा था कि 1947 में जो मिली वो आजादी नहीं थी, वो भीख थी, जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है। इस बयान पर कंगना रानौत की चारों तरफ निंदा हो रही है।

मेरठ के अधिवक्ता रामकुमार शर्मा का कहना है कि कंगना रानौत ने जो बयान दिया है, उसमें स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है। उन्होंने राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने को सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। इसके अलावा शहर के कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग थानों में कंगना रानौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि शिकायत ले ली गई है। मामले में जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story