×

Meerut News: मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने का मामला

Meerut News in Hindi: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ-हापुड़ रोड (Meerut-Hapur Road) तथा मेरठ-दिल्ली रोड (Meerut-Delhi Road) के बीच प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने की मांग की।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 7 Dec 2021 11:43 AM GMT
Meerut News: BJP MP from Meerut Rajendra Agrawal raised the issue of early construction of the proposed bypass in Lok Sabha
X

 मेरठ: सांसद राजेंद्र अग्रवाल

Meerut News in Hindi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मेरठ-हापुड़ लोकसभा (Meerut-Hapur Lok Sabha) के सांसद राजेंद्र अग्रवाल (MP Rajendra Agrawal) ने आज लोकसभा में शून्यकाल (zero hour) के दौरान मेरठ-हापुड़ रोड (Meerut-Hapur Road) तथा मेरठ-दिल्ली रोड (Meerut-Delhi Road) के बीच प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने तथा इस कार्य में लापरवाही की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करने की मांग की है।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले पर बोलते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल (MP Rajendra Agrawal) ने कहा कि रेलवे के मुरादाबाद मण्डल (Moradabad Circle) के अन्तर्गत मेरठ‐हापुड़ खण्ड पर समपार संख्या 52 जुर्रानपुर क्रॉसिंग, बिजली बम्बा बाईपास किमी0 85/5‐6 के स्थान पर एक फ्लाई ओवर बना हुआ है जिसका शिलान्यास तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2011 में किया गया था।

सड़क का निर्माण का मामला

यह फ्लाई ओवर मेरठ-हापुड़ रोड तथा मेरठ-दिल्ली रोड के बीच के प्रस्तावित बाईपास का अंग है। इस पुल को बनाने से पहले निश्चित ही रेलवे का मेरठ/उ0प्र0 के किसी प्राधिकरण/निर्माण एजेन्सी से नियमानुसार दोनों ओर की सड़क बनाने का भी अनुबन्ध हुआ होगा। रेलवे ने तो अपना कार्य तभी पूरा कर दिया परन्तु उस अनुबन्ध के अनुसार दोनों ओर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ तथा परिणामस्वरूप पुल अधर में अटका हुआ दिखाई देता है, जिसके कारण बिजली बम्बा बाईपास पर प्राय जाम लगता रहता है तथा जनता को अत्यधिक कठिनाई होती है।

जिम्मेदारी आखिर किसकी थी-राजेंद्र अग्रवाल

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दोनों ओर की सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी? विस्तृत कार्ययोजना के बिना यह पुल कैसे बन गया। सार्वजनिक धन के साथ की जाने वाली ऐसी लापरवाही अत्यंत चिंताजनक है।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि मेरठ-हापुड़ रोड तथा मेरठ-दिल्ली रोड के बीच प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने तथा इस कार्य में लापरवाही की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story