TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता, उप निरीक्षक की परीक्षा देने आया साल्वर गैंग गिरफ्तार
Meerut News: गिरफ़्तार अभियुक्तों के तीन अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए। जबकि पकड़े गए आरोपितों के तीन साथी मौके से फरार हो गए।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना जानी पुलिस ने पांचली खुर्द के आइटीएम कॉलेज में यूपी पुलिस की परीक्षा दे रहे साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के तीन अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए। जबकि पकड़े गए आरोपितों के तीन साथी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आशुतोष मणि त्रिपाठी पुत्र सुशील मणि त्रिपाठी निवासी वार्ड नं0 8 म0नं0 9 देवरया खास हनुमान मन्दिर के पास देवरिया और साहिर खान पुत्र हनीफ खान निवासी ग्राम लालपुर थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आज पुलिस को मिली इस कामयाबी के बावत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पांचली के आइटीएम कॉलेज में यूपी पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा थी। तीसरी पाली में यानी शाम चार बजे परीक्षा प्रारम्भ होने जा रही थी तभी ITM COLLEGE पांचली के मेन गेट पर परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व पहचान पत्रो की जाँच की जा रही थी । गेट पर परीक्षार्थी मानवेन्द्र सिंह पुत्र राजेश कुमार निवासी कोटकी जिला फिरोजाबाद के पहचान पत्र व प्रवेश पत्र की जाँच की गई तो फोटो मिलान नही हो पाया। शक होने पर इस व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने अपना नाम आशुतोष मनी त्रिपाठी पुत्र सुशील त्रिपाठी वार्ड नं0 8 म0नं0 9 देवरया खास हनुमान मन्दिर के पास देवरया बताया और इसने बताया की मेरे व मेरे साथियो द्वारा सरकारी नौकरी में नौकरी लगाने को लेकर अभ्यार्थियो के फर्जी प्रपत्र तैयार कर तथा प्रवेश पत्र पर अभ्यार्थियो के स्थान पर अन्य व्यक्ति के फोटो चस्पा कर अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा दिलवाई जाती है ।
अभियुक्त आशुतोष मणि त्रिपाठी के कब्जे से मानवेन्द्र का फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड मिला है जिस पर अभियुक्त आशुतोष मणि त्रिपाठी का फोटो लगा है एवम् सोहनपाल सिंह पुत्र लल्लूलाल ग्राम मोहम्दाबाद अमेठी लखनऊ का आधार कार्ड बरामद हुआ है। आधार कार्ड के बारे मे जानकारी करने पर बताया कि १३ नवम्बर को अभियुक्त आशुतोष मणि त्रिपाठी द्वारा प्रथम पाली 9.00 TO 11.00 बजे आलम चोक रूस्तमपुर गोरखपुर में स्थापित कालेज में उ0नि0 की परीक्षा सोहनपाल की जगह पर साथी अभियुक्तो के सहयोग से फर्जी प्रपत्र तैयार कर दी गई थी। दूसरे अभियुक्त साहिर खान पुत्र हनीफ खान निवासी ग्राम लालपुर थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर को भी मौके से ही गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने बताया कि जिस गाडी से हम आये थे वह गाडी अर्टिगा बाहर खडी है जिसको हम सभी लोग 3500 रूपये मे बुक करके लाये थे। हमारे बाकी साथी गाडी मे बैठे है और आशुतोष मणि त्रिपाठी का मोबाइल भी वही पर रखा है । बाकी साथियो की तलाश की गयी। दो साथी अभियुक्त अमित टुन्डला ,अभियुक्त मानवेन्द्र गाडी मे नही मिले । गाडी से आशुतोष का मोबाइल पड़ा मिला है। बाकी साथियो के बारे मे पता करने पर साहिर द्वारा बताया गया कि १३ नवम्बर को अमित टुडंला ने अपने मोबाइल द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन पर बताया था कि कल १४ नवम्बर को मेरे भाई मानवेन्द्र का मेरठ मे उ0नि0 का पेपर है । एक गाडी बुक कर लो मेरठ चलना है तभी मैने एक गाडी 3500 रूपये में मेरठ के लिए बुक कर ली और अलीगढ १४ नवम्बर को सुबह 9.00 बजे करीब स्टेशन पर पहुंच गया।
वहाँ पर मुझे अमित टुंडला व मानवेन्द्र मिला अमित पटना के बारे में पूछने पर आशुतोष ने बताया की अमित के द्वारा मेरे मोबाइल पर अपने मोबाइल से सम्पर्क किया गया तथा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने को कहा। वहाँ से हम लोग ट्रेन से अलीगढ पहुंचे थे। वहां हमे हमारे दूसरे साथी अमित टुडंला व साहीर व मानवेन्द्र मिले वहाँ से हम लोग गाडी से स्टेशन के पास मुस्कान होटल पर गये वहां पर कमरा नं0 101 में रूके वही पर हम सभी ने मानवेन्द्र को नाम के फर्जी कागजात तैयार किये। मानवेन्द्र से परीक्षा में पास कराने के एवज में 8 लाख रूपय तय हुए थे ।जिस पर मुझे 75000 रूपये हिस्सा मिलना था मेरे PNB के खाते मे अमित पटना द्वारा अपने किसी साथी से 20000 रूपये फोन पे के माध्यम से डलवाये है। इसके बाद आशुतोष अपने साथी अमित टुंडला मानवेन्द्र व साहीर के साथ गाडी में मेरठ के लिए चल दिए तथा अमित पटना वही होटल पर रूक गया अभ्यार्थियो से लिए गये पैसो मेंसे हम सभी लोग अपना हिस्सा लेते है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 326/2021 धारा 467,468,471,420,120बी भादवि बनाम आशुतोष मणि त्रिपाठी पुत्र सुशील मणि त्रिपाठी निवासी वार्ड नं0 8 म0नं0 9 देवरया खास हनुमान मन्दिर के पास देवरिया , साहिर खान पुत्र हनीफ खान निवासी ग्राम लालपुर थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर ,मानवेन्द्र सिंह पुत्र राजेश कुमार निवासी कोटकी जिला फिरोजाबाद ,अमित निवासी टुडला जिला फिरोजाबाद, अमित निवासी बिसनपुरा बैहटा पटना पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों आशुतोष मणि त्रिपाठी व साहिर खान को आज जेल भेजा जा रहा है ।