TRENDING TAGS :
Meerut News: पश्चिमांचल के 14 जिलों में तीन लाख सत्तर हजार उपभोक्ताओं ने उठाया 23 करोड़ सरचार्ज की छूट का लाभ
Meerut News: प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील है कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले कैम्पों मे जाकर छूट के इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं।
Meerut News: पश्चिमांचल (Paschimchal) के अन्तर्गत अब तक तीन लाख सत्तर हजार पांच सौ पैतीस उपभोक्ताओं (consumers) द्वारा लगभग रु0 23 करोड़ सरचार्ज की छूट का लाभ उठाया जा चुका है। यह जानकारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.) के प्रबन्ध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने देते हुए आज बताया कि राज्य सरकार (State Governemnt) द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए पर लगे विलंबित भुगतान अधिभार में छूट (Late payment surcharge waiver) की बड़ी राहत देते हुए 30 नवंबर तक एक मुश्त समाधान योजना 21 अक्टूबर 2021 को लागू की गई थी।
"एकमुश्त समाधान योजना" में उपभोक्ताओं को भारी छूट
प्रबन्ध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Managing Director Arvind Mallappa Bangari) के अनुसार "एकमुश्त समाधान योजना" में 15 नवम्बर तक मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 58760 उपभोक्ताओं को रू0 315.76 लाख, गाजियाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 67811 उपभोक्ताओं को रू0 349.11 लाख, बुलन्दशहर क्षेत्र के अन्तर्गत 44037 उपभोक्ताओं को रू0 286.66 लाख, सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 69876 उपभोक्ताओं को रू0 524.54 लाख, नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 17322 उपभोक्ताओं को रू0 90.84 लाख एवं मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 112729 उपभोक्ताओं को रू0 729.72 लाख की छूट प्रदान की गयी। प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील है कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले कैम्पों मे जाकर छूट के इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाये।
उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत कैम्पों में जाकर विलम्बित अधिभार में छूट का लाभ उठायें- आई0पी0 सिंह
वहीं विद्युत विभाग पश्चिमांचल के निदेशक(वाणिज्य) आई0पी0 सिंह ने बताया की पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटड द्वारा प्रतिदिन विद्युत कैम्पों का अयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत कैम्पों में जाकर विलम्बित अधिभार में छूट का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि १५ नवम्बर को को 14 जनपदों में 2317 कैम्पों का अयोजन किया गया जिसमें मेरठ क्षेत्र मेरठ के अन्तर्गत 344, गाजियाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 315, बुलन्दशहर क्षेत्र के अन्तर्गत 317, मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 654, नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 128 एवं सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 559 विद्युत कैम्पों का अयोजन किया गया। विद्युत कैम्पों में अब तक 43813 विद्युत बिलों का संशोधन किया जा चुका है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021