×

Meerut News: नितिन गडकरी ने चौ. चरण सिंह के जन्मदिन पर मेरठवासियों को दी सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Meerut News: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसम्बर को अपरान्ह दो बजे जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Dec 2021 8:25 PM IST
Meerut News In Hindi
X

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी।

Meerut: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन (Former PM Late Chaudhary Charan Singh Birthday) के अवसर मेरठ (Meerut) में दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पहला कार्यक्रम केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) का होगा जो कि 23 दिसम्बर को अपरान्ह दो बजे जनरल मोहन सिंह खेल परिसर (General Mohan Singh Sports Complex) स्थल सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ (Subharti University Meerut) में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उप्र सरकार (UP Government) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के भी आने की भी प्रबल संभावना है। वहीं, इसी दिन मेरठ के भैसाली मैदान में किसान मेला (Kisan Mela) व सम्मान दिवस आयोजित किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India Project) के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार चतुर्वेदी (Director Dinesh Kumar Chaturvedi) ने विस्तार से कार्यक्रम की बावत जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 235 (334) (हापुड अड्डा चैराहा से बिजली बम्बा चैराहा तक) के चैनेज 3.00 से 7.469 तक चौडीकरण कार्य जिसकी लंबाई 4.469 किमी और जिसकी कुल लागत रुपये 4492.35 लाख है, का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर नजीबाबाद शहर (najibabad city) के लिअ 10.50 किमी लंबे 4-लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 10.50 किमी तथा जिसकी कुल लागत रुपये 568 करोड़ है, का शिलान्यास करेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India Project) के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार चतुर्वेदी (Director Dinesh Kumar Chaturvedi) के अनुसार केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जोड़ने के लिए 13.4 किमी लंबे 4 लेन बाईपास कार्य जिसकी कुल लबाई 13.4 किमी है और जिसकी लागत रुपये 992 करोड़ है, का भी शिलान्यास करेंगे।

23 दिसंबर को भैसाली मैदान में होगा किसान सम्मान समारोह

23 दिसम्बर को ही यानी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन (Former PM Late Chaudhary Charan Singh Birthday) के अवसर मेरठ के भैसाली मैदान (Bhaisali Maidan of Meerut) में किसान मेला व सम्मान दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें करीब 100 किसानों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें कृषि व उससे जुडे विभाग द्वारा अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी व किसान प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

किसानों को किया जाएगा सम्मानित

जिलाधिकारी के. बालाजी (District Magistrate K. Balaji) ने बताया कि सम्मान दिवस के अवसर पर ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने परंपरागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कृषि विविधीकरण व औद्यानिक खेती में उल्लेखनीय कार्य किया है। इसमें उद्यान, डेयरी, पशुपालन व शाकभाजी में चयनित किसानों को सम्मानित करने के लिए शामिल किया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story