×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नये साल में बढ़ेगा 10 फीसदी महंगाई भत्ता, यूपी परिवहन निगम को मिली खुशखबरी

Meerut News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कर्मचारियों को परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते में से बकाया 10 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति का आदेश इसी माह जारी किया जाएगा। जनवरी माह का वेतन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ कर मिलेगा

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Dec 2021 5:31 PM IST
UP Roadways
X

यूपी रोडवेज। 

Meerut News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) कर्मचारियों को परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते में से बकाया 10 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति का आदेश इसी माह जारी किया जाएगा। यानी जनवरी माह का वेतन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ कर मिलेगा। परिवहन निगम सूत्रों के अनुसार परिवहन निगम मजदूर यूनियनों (transport corporation labor unions) के साथ परिवहन निगम प्रशासन (Transport Corporation Administration) व प्रदेश शासन के अफसरों की आज हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

परिवहन निगम के लिए 150 नई बसें क्रय करने का निर्णय

परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Corporation) के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह (Secretary Rajesh Kumar Singh) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यूनियन नेताओं को जानकारी दी। बैठक में कहा गया कि परिवहन निगम (Transport Corporation) के लिए 150 नई बसें क्रय करने का निर्णय हो चुका है। इसके अतिरिक्त 2000 नई बसें क्रय करने के लिए संसाधन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि निगम का बस बेड़ा सुदृढ़ हो सके।

बैठक में 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालक व परिचालक एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितीकरण के प्रकरण पर अतिशीघ्र निर्णय कराकर विनियमितीकरण संबंधी आदेश इसी माह प्रसारित करने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके अलावा कोविड-19 (Covid -19) सहित सभी मृतक आश्रित, जिनकी संख्या लगभग 699 है, की नियमित नियुक्ति संबंधी निर्णय प्रयास कर आगामी दो सप्ताह में कराने का भरोसा भी शासन द्वारा दिया गया है।

बैठक में ये रहे उपस्थित

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र (Roadways Employees Joint Council UP) के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह (Regional President Lakhan Singh) ने निगम प्रशासन व शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए न्यूजट्रैक को बताया कि लखनऊ में सचिवालय के बापू भवन के सभाकक्ष में कई घंटों चली इस वार्ता में शासन की ओर से प्रमुख सचिव के अतिरिक्त अनिल कुमार, विशेष सचिव एके पांडे, विशेष सचिव रेनू वर्मा, उपसचिव तथा परिवहन निगम की ओर से प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा, संजय सिंह वित्त नियंत्रक, संजय शुक्ला मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक), अनघ मिश्र प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण), अतुल जैन प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) औत रोडवेज परिषद की ओर से गिरीश चंद्र मिश्र महामंत्री, मुख्य संरक्षक गिरजा शंकर तिवारी, महामंत्री सुरेश चंद्र अपर, बीके शुक्ला कोषाध्यक्ष और सतीश कुमार सदस्य केंद्रीय प्रबंध समिति के अतिरिक्त कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र उपस्थित थे ।

वार्ता के दौरान लिए गए निम्न निर्णय

- प्रमुख/स्पष्ट वेतन विसंगतियों के प्रकरणों पर अतिशीघ्र निर्णय कराकर आदेश प्रसारित किए जाएंगे।

- प्रदेश की सीमा से बाहर तैनात कार्मिकों के मकान किराया भत्ते का पुनरीक्षण संबंधी आदेश भी सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो से शीघ्र अनुमति प्राप्त कर दो सप्ताह में जारी किया जाएगा।

- निजी व निगम की बसों के यात्री कर (अतिरिक्त कर) की दरों में विद्यमान विषमता दूर करने पर सकारात्मक विचार कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

- बकाया यात्री कर की धनराशि अंश पूंजी में परिवर्तित कराने का उच्च स्तर पर प्रयास कर निर्णय कराने का आश्वासन दिया गया।

- डग्गामार वाहनों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जाएगा तथा इस सम्बन्ध में पुनः आवश्यक आदेश प्रसारित करने के निर्देश भी दिए गए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story