TRENDING TAGS :
Meerut News: सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला की 8 करोड़ की संपति हुई कुर्क, पीएम मोदी अपने भाषणों में कर चुके हैं इस जगह का जिक्र
Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी इकबाल के सोतीगंज रविंद्रपुरी में बने गोदाम व मकान वाहनों के स्पेयर पार्ट की वीडियोग्राफी करते हुए कुर्की की कार्रवाई की है। जब्त की गई इस संपति की कीमत आठ करोड़ रुपये की है।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने एक बार फिर जिलाधिकारी के आदेश पर सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी इकबाल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी, पटेल नगर थाना देहलीगेट के सोतीगंज रविंद्रपुरी मे बने गोदाम व मकान वाहनों के स्पेयर पार्ट की वीडियोग्राफी करते हुए कुर्की की कार्रवाई की है। जब्त की गई इस संपति की कीमत आठ करोड़ रुपये की है। इस दौरान क्षेत्र में क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान ढोल बजाकर नोटिस चस्पा किया है। एसपी कैंट सूरज राय (SP Cantt Suraj Rai) सार्वजनिक रूप से आदेश पढ़कर सुनाया। कार्रवाई के दौरान सोतीगंज में कबाड़ी क्षेत्र (Sotiganj Kabadi Chetra) के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इकबाल की दस करोड़ रुपये संपति की कुर्की करने कार्रवाई कर चुकी है।
हाजी इकबाल के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 06 अभियोग पंजीकृत
आज शाम एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की बावत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ पुलिस (Meerut Police) द्वारा संगठित अपराध एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कुख्यात कबाड़ माफिया तथा गैंग लीडर हाजी इकबाल (Haji Iqbal) के द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गई अचल संपत्तियां म.न. 161 , 162ए,162 बी,स्थित मौहल्ला रविन्द्रपुरी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ (रिहायशी मकान एवं दुकान) की विधिनुसार जब्तीकरण की कार्रवाई संपादित की गई।
बता दें कि इस कुख्यात कबाड़ माफिया/ गैंगलीडर हाजी इकबाल के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 06 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें भारतीय दंड विधान के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई निरोधात्मक कार्रवाई भी शामिल है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया कि स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से भी की जाने वाली वाहन चोरी तथा उनका अवैध कटान करने और चोरी किए गए वाहनों का क्रय/विक्रय करने तथा उनको अवैध रूप से काटकर निकाले गए पार्ट्स का क्रय/विक्रय करने का अवैध व्यापार एक गिरोह बनाकर किए जाने के कारोबार का मुख्य आरोपी तथा गैंग लीडर हाजी इकबाल (gang leader haji iqbal) ही है। इसके गिरोह के अन्य सदस्य भी न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किए गए हैं और उनकी समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित संपत्ति का भी पता लगाकर इसी प्रकार की कार्रवाई विधिनुसार की जा रही है ।
वाहन कटान के अवैध काले कारोबार का मुखिया हाजी इकबाल
पुलिस के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख कबाड़ माफिया में गिना जाने वाला हाजी इकबाल जो कि वाहन कटान के अवैध काले कारोबार का मुखिया माना जाता है जबकि कोई अन्य व्यवसाय व खेती आदि नहीं है । परन्तु वाहन चोरी और वाहन कटान के काले कारोबार ने थोड़े ही समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख वाहन कटान माफियाओं में इसका नाम दर्ज करा दिया और इसने इस काले कारोबार से कम समय में बहुत संपत्ति अर्जित कर ली। इन सभी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर और इसकी बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर कठोरतम कार्रवाई इस काले कारोबार को समाप्त करने के लिए की जा रही है।
विधिनुसार कुर्क की गई संपत्तियों पर नियमानुसार नोटिस चस्पा किए गया तथा मुनादी कराकर भी जन सामान्य को इस कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया है ताकि इन संपत्तियों का विधि विरुद्ध क्रय / विक्रय न किया जा सके। इसके साथ ही इन सभी संपत्तियों का प्रशासक सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंट को नियुक्त किया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।