TRENDING TAGS :
Meerut News: प्रियंका गांधी योगी आदित्यनाथ की सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेंगी
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से योगी सरकार को पूरी तरह से घेरने की कोशिश जारी है।
Meerut News: आगामी 29 सितम्बर को 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (akhil bharatiya Congress committee) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यहां की जनसभा में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की साढ़े चार वर्ष की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेंगी। यह घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (akhil bharatiya Congress committee) के सचिव सप्रभारी धीरज गुर्जर ने आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर को मेरठ, 2 अक्टूबर को बनारस,और 16 अक्टूबर को प्रयागराज में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी किस उपलब्धि का प्रचार कर रहे हैं, कोरोना में अस्पताल में भर्ती न होने का, लोगों को सर पर सिलेंडर ढोने का,सरकार की नाकामियों के कारण पैदल चलकर अपने घरों को जाते हुये बीच रास्ते मे दम तोड़ने की उपलब्धि भी योगी सरकार के नाम दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर 403 सीटों पर चुनाव लड़कर सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि जनसभा में डेढ़ से एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के संचालन में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव जिला प्रभारी अजीत सिंह डोला, व प्रदेश सचिव शहर प्रभारी नसीम खान द्वारा मेरठ जनसभा को लेकर अपने विचार और सुझाव रखे गये।
बैठक में के.पी. मावी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, डॉ. यूसुफ कुरैशी, सतीश शर्मा, आशा राम,धूम सिंह गुजर्र,संजय गोयल, महेन्द्र शर्मा, जगदीश शर्मा, अनिल शर्मा, चौधरी यशपाल सिंह, अखिल कौशिक, मनजीत सिंह कोछड़, डॉ. जफर उल्ला, मतन सिंह टेढ़ा, अरविंद तालियांन, यूसुफ अंसारी, इरशाद पूठी, इरफान सेफी, चौधरी शमशुद्दीन, मो. जाहिद,बबीता गुजर्र, महिला जिलाध्यक्ष सीमा जाटव, शहर महिला अध्यक्ष उषा चिनॉय, राहिला बेगम, किरण बाला, रीना शर्मा, सुशीला कोहली, आस्था वर्मा, अरुण शर्मा, प. सत्य प्रकाश शर्मा, नईम राणा, राकेश सिंह, रोहित राणा, हर्ष ढाका, देशपाल गुजर्र, राकेश मिश्रा, सहजाद यूसुफ, राजेन्द्र जाटव, संदीप चौधरी,डॉ. आदेश शर्मा, रोबिन नाथ गोलू, कमल जायसवाल, अरुण त्यागी, नवीन गुजर्र, मनोज कुराली, ओमकार शर्मा, नसीम सैफी, इकरामद्दीन अंसारी आदि मेरठ और आसपास के जनपदों के कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।