×

Meerut News: सरकार अपनी वाहवाही में लगी है, जनता डेंगू वायरल से त्रस्त है -राष्ट्रीय लोक दल

Meerut News: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता डेंगू वायरल से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 21 Sept 2021 10:24 PM IST
Government is busy in its applause, people are suffering from dengue viral - Rashtriya Lok Dal
X

राष्ट्रीय लोक दल: फोटो- सोशल मीडिया

Meerut News: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा(Surendra Kumar Sharma) ने आज उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार केवल अपने प्रचार से अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि प्रदेश की जनता डेंगू वायरल (dengue viral) से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू वायरल से जनता की मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है । फिरोजाबाद आगरा में ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस महामारी की चपेट में आ चुका है । गूंगी बहरी सरकार ने अपने स्वास्थ्य विभाग (health Department) की नाकामी से प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी दूसरी डेंगू बुखार (dengue fever) की महामारी में जलने को मजबूर कर दिया है।

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक ने कहा कि डेंगू वायरल से हुई मौतों का बाद भी सरकार पूरी तरह से सोई हुई है तथा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए कोई सार्थक प्रयास भी नहीं कर रही है।

बरसात के बाद जलजमाव के कारण डेंगू वायरल सहित जल जनित बीमारियां तेजी से पनपती है ,उन संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।,लेकिन सरकार की तरफ से न तो लारवा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिड़काव समय से नहीं किया गया है , न हीं लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है ।

भाजपा सरकार ने आम लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है-सुरेंद्र कुमार शर्मा

प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) ने आम लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है । सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है तथा झूठी वाहवाही लूटने में लगी है । शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में लोगों की लाइनें लगी हुई है । जनता इलाज के लिए ठोकरें खा रही है । न दवाई समय से मिल रही न ही बेड की व्यवस्था है । जांच की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है । सरकार अपने प्रचार करने में मस्त हो रही है । जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।

रालोद नेता के अनुसार अकेले मेरठ जिले में डेंगू के अब तक 205 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 200 से अधिक शहरी और 70 से अधिक गांव के मरीज हैं। रालोद नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story