TRENDING TAGS :
Meerut News Today: सुविधाएं कुछ नहीं, अपने दम पर निखर रहे मेरठ के खिलाड़ी
Meerut News Today: मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सुविधा और संसाधनों के अभाव है, जिसके कारण यहां खिलाड़ी काफी मायूस है।
Meerut News Today: मेरठ में सुविधा और संसाधनों के अभाव (Lack of Facilities and Resources) के कारण खिलाड़ी (Khiladi) मायूस है। हालांकि खेल सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं होने के बावजूद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेरठ के खिलाड़ी (Meerut Players) अपना डंका बजाने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं।
खिलाड़ियों का कहना है कि अगर मेरठ में उन्हें अपेक्षित सुविधाएं और संसाधन मिलें तो वे मेरठ का नाम देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कर सकते हैं। खिलाड़ियों के अनुसार, मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम (Kailash Prakash Stadium, Meerut) में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सिंथेटिक ट्रैक अभी भी सपना है। यही वजह है कि बरसात के सीजन में खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पलायन करना पड़ता है।
16 खेलों में पांच कोच ही नियुक्त
इतना ही नहीं कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 16 खेलों में पांच कोच ही नियुक्त हैं, इनमें चार स्थायी, जबकि एक अस्थायी कोच है। स्टेडियम में सभी खेलों में 150 से ज्यादा खिलाड़ी पंजीकृत हैं। यहां क्रिकेट, कुश्ती, शूटिंग, स्वीमिंग, बॉक्सिंग के कोच ही तैनात हैं, अन्य खेलों के प्रशिक्षक नहीं है।
क्या कहते है मेरठ के खिलाड़ी
भाला फेंक खिलाड़ी आरजू कहते हैं कि स्टेडियम में पिछले डेढ़ साल से एथलेटिक कोच नहीं है, जिसके कारण गांव में ही भाला फेंक का अभ्यास करता पड़ रहा है। राष्ट्रीय शूटर अभिनव चौहान कहते हैं कि वे स्टेडियम में अस्थायी रेंज में अभ्यास कर रहे हैं। जल्द ही 56 टारगेट वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज बननी चाहिए।
भाला फेंक खिलाड़ी सनी का कहना है कि बारिश होने के बाद वें स्टेडियम छोड़कर हरियाणा चले जाते हैं, क्योंकि वहां सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास होता है। वहीं खेल उद्यमियों का कहना है कि यहां से क्रिकेट, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग समेत अन्य खेलों का सामान शहर से दुनियाभर में निर्यात किया जाता है। इसके बावजूद उन्हें कोई बड़ी राहत नहीं मिल पा रही है।
यहां बता दें कि मेरठ जनपद के भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, करण शर्मा, सौरभ कुमार, शुभम मावी जैसे क्रिकेटरों ने दमखम दिखाया है। वहीं हॉकी में ओलंपियन एमपी सिंह, रोमियो जेम्स, वंदना कटारिया, निशानेबाजी में सौरभ चौधरी, आभा ढ़िल्लन, शहजर रिजवी, भाला फेंक अन्नू रानी, पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी, कुश्ती में अलका तोमर ने नाम रोशन किया है।