×

Meerut News: मेरठ में 100 बैड के चिकित्सालय का निर्माण, श्रम एवं रोजगार मंत्री से मिले बीजेपी सांसद

Meerut News: मेरठ के बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिलकर मेरठ  में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बैड के चिकित्सालय के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर अवमुक्त करने का अनुरोध किया

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 16 Nov 2021 3:06 PM IST
Meerut today live news
X

Meerut News : मेरठ में 100 बैड के चिकित्सालय का निर्माण (Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर मेरठ महानगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बैड के चिकित्सालय के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर अवमुक्त करने का अनुरोध किया साथ ही तथा चिकित्सालय के शीघ्र शिलान्यास हेतु अपनी सुविधानुसार मेरठ पधारने का आग्रह किया।

राज्य बीमा निगम के 100 बैड के चिकित्सालय की स्थापना

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से आज हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भेंट के दौरान उन्होंने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मेरठ महानगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बैड के चिकित्सालय की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की थी तथा उपरोक्त अस्पताल के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भूमि उपलब्ध कराने हेतु सन्तोष गंगवार, माननीय श्रम एवं रोजागार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) द्वारा एक पत्र दिनांक 21 जुलाई 2020 में प्रेषित किया था। अब उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या- 2074/36-6-2021-76 (सा०)/19 दिनांक 21 अक्टूबर 2021 के द्वारा 100 बैड के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के निर्माण के लिए ग्राम नंगलाताशी, कासमपुर, परगना तहसील व जिला मेरठ के खसर संख्या 947 मि० क्षेत्रफल 4.6680 है0 में से क्षेत्रफल 2.0240 है0 भूमि श्रम विभाग को सरकारी सम्पत्ति के प्रबंधन (संशोधन) नियमावली 2003 के अन्तर्गत 90 वर्ष के लिए पट्टे पर निःशुल्क हस्तान्तरित कर दी गई है।

शिलान्यास करने का आश्वासन दिया

सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त अस्पताल के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर अवमुक्त करने तथा चिकित्सालय के शीघ्र शिलान्यास हेतु अपनी सुविधानुसार मेरठ पधारने की कृपा करें। सांसद के अनुसार माननीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने इस हेतू धन अवमुक्त करने एवं शीघ्र ही मेरठ आकर शिलान्यास करने का आश्वासन दिया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story