TRENDING TAGS :
Meerut News Today: हेलो,आपसे बात करने का यह सही समय है क्या?
Meerut News Today: मेरठ जनपद से निजी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से परेशान होने वाले लोगों की कई शिकायते सामने आई है।आइए जानते है कॉल रिसीव कर चुके लोगों का इस बारे में क्या कहना है...
Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के लोग पिछले कुछ दिनों से निजी एजेंसियों के प्रतिनिधियों (private agencies) की तरफ से आने वाली मोबाइल कॉल्स को लेकर परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दिन में कई-कई बार अनजाने नम्बरों से उनके मोबाइल पर अपने को फंला-फंला कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले लोंगो के कॉल उनके मोबाइल पर आ रहे हैं। ऐसे कॉल रिसीव कर चुके लोंगो के अनुसार फोन उठाते ही सबसे पहले आपके विधानसभा क्षेत्र का नाम लिया जाता है। उसके बाद कहा जा रहा है कि आपसे बात करने का यह सही समय है क्या। आपकी ओर से हां कहते ही सवाल और जवाब शुरू हो जाते हैं।
अपने आपकों कोई दिल्ली की एजेंसी का कोई अहमदाबाद एजेंसी का तो कोई कोई इंदौर की किसी एजेंसी से जुड़ा प्रतिनिध बताते हुए सबसे पहले यही सवाल करता है कि आपके क्षेत्र में विधायक जी का काम कैसा है। आपकी ओर से अच्छा कहते ही वे एक सबसे अच्छा काम बताने को कहेंगे। यदि आपने कोई काम बता दिया तो ठीक। नहीं तो फिर सवाल होता है क्या आप अपने विधायक से नाराज हैं हैं अगर तो क्यूं। फिर पूछेंगे विधायक जी आपके क्षेत्र, आपके मोहल्ले में आते हैं या नहीं। आपके जवाब के बाद फिर अगला सवाल होता है कि वर्तमान विधायक की जाति, वर्ग के लोग खुश हैं या नहीं। कोई-कोई यह सवाल भी करता है कि वर्तमान विधायक की जगह और कौन दावेदार हो सकते हैं। दावेदारों के नामों पर सवाल किए जाते हैं।
कहने का मतलब यह है कि सर्वे करने वाली कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले लोग सवालों की इतनी झड़ी लगा देते हैं कि जवाब देने वाला जवाब देते-देते थक जाता है। परेशानी जब अधिक बढ़ जाती है जब आप किसी जरुरी काम में लगे हो और फिर ऐसी एजेंसी के प्रतिनिधियों के एक के बाद एक कई फोन आ जाएं। ऐसे में फोन रिसीव करने वाले को झुझंला कर अपना फोन कुछ समय के लिए ऑफ करने पर बाध्य होना पड़ता है। क्योंकि ब्लाक इसलिए नही कर सकते कि ऐसी एंजेंसी वाले एक नही कई-कई फोनो का इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल,इस तरह के फोन सर्वे करने वाली एजेंसियों के अलावा भाजपा समेत कई दलों की ओर से भी आ रहे हैं,जो कि फोन कॉल करके मिशन-२०२२ को लेकर पार्टी व टिकट दावेदारों की सही स्थिति का सर्वे कर रहे हैं।