TRENDING TAGS :
CoronaTest Report : मेरठ में कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, डेढ़ साल पुरानी जांच रिपोर्ट थमाई
Corona Test Report : मेरठ में कोरोना जांच (Corona test) के नाम पर डेढ़ साल पुरानी कोरोना जांच रिपोर्ट (corona ki purani report) थमा दी गई।
Corona Test Report: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मेरठ में कोविड जांच के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा (meerut main corona janch par farjiwada) सामने आया है। कोरोना जांच (Corona test) के नाम पर डेढ़ साल पुरानी कोरोना जांच रिपोर्ट (corona ki purani report) थमा दी गई। इस फर्जीवाड़े ( farjiwada) के शिकार भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर (बार्क) मुंबई (mumbai) में वैज्ञानिक डा. मृदुल शर्मा के अनुसार उन्होंने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री को ट्वीट करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई जवाब नही आया है। उधर, मेरठ के सीएमओ डा. अखिलेश मोहन (Dr. Akhilesh mohan) ने कहा है कि उनके संज्ञान में यह मामला नही आया है। अगर ऐसा हुआ है तो बहुत गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर कारवाई की जाएगी।
पुरानी कोरोना की जांच रिपोर्ट मिली
ब्रह्मपुरी निवासी वैज्ञानिक डा. मृदुल शर्मा के अनुसार वें कुछ दिनों के लिए मेरठ अपने घर आये थे। ड्यूटी पर वापस मुंबई जाने के लिए उन्हें कोविड जांच रिपोर्ट की जरूरत थी। तीन दिसंबर को जागृति विहार की एक निजी लैब में जाकर कोरोना जांच कराई। इसके अगले ही दिन यानी चार दिसंबर को उन्हें कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona test report) भी मिल गई। बकौल, डा. मृदुल शर्मा, जांच रिपोर्ट के क्यूआर कोड को चेक किया तो यह 27 जून, 2020 के दिन मोहाली की निकली। एक दूसरी निजी लैब से चेक कराया तो वहां भी फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। पता चला कि कोविड जांच रिपोर्ट को लैब ने पीडीएफ फाइल में एडिट करके बना दिया था। मृदुल शर्मा के अनुसार वे तुरन्त फर्जी रिपोर्ट को लेकर जागृति विहार की उस लैब में गए जहां उन्होंने जांच कराई थी। लैब संचालक ने जांच रिपोर्ट में हुई गलती के लिए माफी मांगते हुए जांच के पैसे लौटा दिए।
मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही
यहां बता दें कि मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन (Meerut vaccination) को लेकर अजब गजब लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ महीने पहले मर चुकी युवती को टीका लगाने के मामले की अभी जांच हो ही रही है, इस बीच एक बुजुर्ग को पांच बार टीका लगाने का मैसेज ही नहीं सर्टिफिकेट भी आ गया। छठी बार टीका लगाने के लिए डेट भी शेड्यूल कर दी गई है। वैज्ञानिक के ताजा मामले में तो हद ही हो गई है।
taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021