×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक, 37 नयी ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृति

Meerut News: जिलाधिकारी के.बालाजी ने ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर जल पहुंचाने के लिए 48 करोड़ 17 लाख रूपये की 37 नयी पाइप पेयजल परियोजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shweta
Published on: 16 Oct 2021 9:07 PM IST
District Magistrate K Balaji
X

जिलाधिकारी के.बालाजी 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद (Meerut jila) में जल जीवन मिशन (jal jeevan mission) अंतर्गत स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाने का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (peyjal swachhta mission) समिति की बैठक में जिलाधिकारी के.बालाजी ने ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर जल पहुंचाने के लिए 48 करोड़ 17 लाख रूपये की 37 नयी पाइप पेयजल परियोजनाओं (peyjal pariyojna) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। इनमें 34 परियोजनाएं 05 करोड़ रूपये से कम लागत की व 03 परियोजनाएं 05 करोड़ रूपये से अधिक लागत की है।

बैठक में जिलाधिकारी के.बालाजी (DM K Balaji) ने जल निगम के अधिकारियों (jal nigam adhikari) को निर्देशित किया कि पाइप पेयजल परियोजनाओ के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा शुद्ध व साफ जल नागरिको को उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि 05 करोड रूपये से कम लागत की परियोजनाओ की स्वीकृति जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति द्वारा तथा 05 करोड रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओ की स्वीकृति राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा प्रदान की जाती है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने 05 करोड़ रूपये तक के लागत की जिन 34 पाइप पेयजल परियोजनाओ की स्वीकृति दी, जिसमें विकासखंड हस्तिनापुर में 06, परीक्षितगढ़ में 05, जानीखुर्द में 09, रजपुरा में 05, खरखौदा में 01, रोहटा में 03, सरधना में 02, सरूरपुर खुर्द में 02 व दौराला में 01 परियोजनाएं है। समिति ने 05 करोड रूपये से अधिक लागत की जिन 03 परियोजनाओ पर अपनी स्वीकृति दी उनमें विकासखंड सरूरपुर खुर्द, माछरा व खरखौदा की 01-01 परियोजना है। अधिशासी अभियंता जल निगम अकांशु सिंह ने बताया कि जनपद में गत माहों में 64 पाइप पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत की गयी थी जिनमें से 55 की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। इनमें से 48 परियोजनाओ का अनुबंध हो चुका है तथा 12 पर कार्य प्रारंभ है। इस अवसर पर सीडीओ एस. चौधरी, सहायक अभियंता जल निगम अमित कुमार, डा. एसपी सिंह, रमन कान्त, दीपक शर्मा, राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shweta

Shweta

Next Story