×

Meerut Tractor Accident News: मेरठ में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर 8 साल के बच्चे की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Meerut Tractor Accident News: मेरठ जनपद में गेहूं लदे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से आज देर शाम 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, गुस्साए लोगों ने चालक विहीन ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 16 Nov 2021 6:16 PM GMT
Jalaun news in hindi Churkhi Police Station Unknown vehicle hit the bike of home guard jawan
X

Jalaun: ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड जवान की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। 

Meerut Tractor Accident News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut district) में जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मवाना (mawana) में गेहूं से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली (overload tractor trolley) ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई (child died on the spot)।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों (angry villagers) ने ट्रैक्टर ट्रॉली में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगाने का प्रयास किया । मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गुस्साई भीड़ हमलावर ट्रैक्टर ट्राली के चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी।

गेहूं लदे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर 8 वर्षीय बच्चे की मौत

पुलिस के अनुसार मवाना नगर स्थित मोहल्ला तिहाई (mohalla Tihayi) में गेहूं लदे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से आज देर शाम 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, गुस्साए लोगों ने चालक विहीन ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। इस बीच पुलिस ने ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास किया तो लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक बच्चे का ना म मोहल्ला तिहाई निवासी आठ वर्षीय अबुबकर पुत्र अमीरूद्दीन है। घटना आज देर शाम उस समय हुई जब अबूबकर देर शाम पास ही मस्जिद से नमाज पढ़कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही कुछ दूरी चला इसी बीच गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्राली आ गई और बच्चे को टक्कर मारते हुए टायर से कुचल दिया। इस बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया लेकिन स्वजन व लोगों की भीड़ पहुंच गई।

ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बच्चे को घायल अवस्था में चिकित्सक के यहां ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह (Police Officer Uday Pratap Singh) के अनुसार हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।ट्रैक्टर चालक भी मृतक बच्चे के पड़ोस में ही रहता है। इलाके के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस और प्रशासन से मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार फिलहाल इलाके में शांति है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story