×

Meerut News: शहीद सूबेदार रामसिंह का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Meerut News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) राम सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम को उनके निवास स्थान ईशापुरम पर पहुंचा।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shweta
Published on: 20 Aug 2021 6:14 PM IST
शहीद जूनियर कमीशंड ऑफिसर राम सिंह
X

 शहीद जूनियर कमीशंड ऑफिसर राम सिंह

Meerut News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) राम सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम को उनके निवास स्थान ईशापुरम पर पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही हर तरफ मातम पसर गया। वहीं अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर भीड़ उमड़ पड़ी। मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी यहां शहीद के परिवारीजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

पति के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से ही पत्नी अनिता भंडारी का रो रो-कर बुरा हाल है। बड़ी बेटियां प्रियंका सिंह और करिश्मा नेगी परिवार को संभालने की कोशिश कर रही हैं। वहीं छोटी बेटियां मीनाक्षी भंडारी व मनीषा भंडारी के साथ बेटे सोलन भंडारी भी मां को संभालने में जुटे हैं। शहादत की खबर से पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। स्वजन के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनके दोनों भाई सुंदर भंडारी व सतीश सिंह गुरुवार शाम ही ईशापुरम पहुंच गए थे।

शहीद पति के अंतिम दर्शन करती हुई पत्नी

शहीद के घर आसपास के लोगों का तांता लगा है। घर पर आने वाले अधिकतर लोग आसपास रह रहे सेना से सेवानिवृत्त सैनिक हैं। इसके पूर्व ईशापुरम में शहीद सूबेदार राम सिंह के घर पर शुक्रवार सुबह एडीएम सिटी अजय तिवारी व एसपी सिटी विनीत भटनागर स्वजन से मिले।16 गढवाल से सेवानिवृत्त कैप्टन बीर सिंह रावत ने एडीएम सिटी अजय तिवारी व एसपी सिटी विनीत भटनागर से मवाना रोड स्थित तलवार पेट्रोल पंप के पास रक्षापुरम डिवाइडर पर शहीद द्वार बनाने की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ निवासी जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) राम सिंह गुरुवार को शहीद हो गए। जेसीओ राम सिंह ने अंतिम समय में भी मातृभूमि के लिए अपना फर्ज अदा किया।

मौजूद लोग

गोली लगने के बाद भी उन्होंने जवाबी गोलीबारी में आतंकी को ढेर कर दिया था।सेना के 16 गढ़वाल में शामिल हुए सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। लंबे समय से मेरठ में परिवार के साथ रह रहे थे। पौने दो साल से वह राष्ट्रीय राइफल के साथ कार्यरत थे और फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। राम सिंह के पांच बच्चों में दो बेटी प्रियंका रावत और करिश्मा नेगी की शादी हो चुकी है। सात साल से उनका परिवार मेरठ के ईशापुरम के बी-28 में रह रहा है। बेटा सोलन एमकॉम की पढ़ाई करते हुए सीडीएस की तैयारी कर रहा है। छोटी बेटी मीनाक्षी और मनीषा पढ़ रही हैं।

Shweta

Shweta

Next Story