×

Muzaffarnagar News: कृषि बिल के खिलाफ मुजफ्फरनगर में होगी सबसे बड़ी किसान महापंचायत, आयोजकों ने कसी कमर

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने आज यहां दावा किया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली भारतीय किसान..

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Raj
Published on: 27 Aug 2021 9:58 PM IST
Symbolic picture taken from social media
X

सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

Merrut News: भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने आज यहां दावा किया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत इतिहास के दौर की अब तक की सबसे बडी किसान महापंचायत होगी। यह पंचायत कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आन्दोलन व संयुक्त किसान मोर्चे के मिशन यूपी की दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया व एमएसपी पर गारंटी का कानून नहीं बनाया तो मोर्चा यूपी समेत अन्य राज्यों में भी महापंचायत के माध्यम से आन्दोलन को तेज करेगा।


सांकेतिक तस्वीर(फोटो सोर्स-सोशल मीडियाः)


यह आन्दोलन कार्पोरेट बनाम किसान है। आज किसान देश की दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई किसान जीतकर ही वापस घर जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के अनुसार आज गाजीपुर बार्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा व भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ. दिगम्बर सिंह ने 5 सितम्बर में होने वाली किसान महापंचायत स्थल का निरीक्षण किया तथा किसानों के ठहरने, खाने हेतु लंगर, जेनरेटर सहित चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय एवं स्नान की व्यवस्था, वालिन्टियर की टीम आदि विषयों पर जोर दिया।

पंचायत स्थल के आसपास एवं ग्राउण्ड में 35 मैडिकल कैम्प, 4 एम्बुलैन्स, प्राथमिक चिकित्सा मोबाइल टीम, अस्थाई 5 बेड का हॉस्पिटल बनाने, राजकीय इण्टर कॉलेज, छोटूराम इण्टर कॉलेज, महावीर चौक कार्यालय पर भंडारे का इन्तजाम किया जायेगा। पार्किंग व्यवस्था को लेकर तय किया गया कि मेरठ रोड से आने वाले सभी वाहनों को नुमाईश कैम्प में पार्क कराया जायेगा। सूजडू चुंगी से सर्कुलर रोड पर जाने के लिए किसी भी वाहन को इजाजत नहीं दी जायेगी। मुजफ्फरनगर-शामली रोड, चरथावल रोड से खालापार होते हुए सभी वाहनों को इस्लामिया इण्टर कॉलेज व डीएवी इण्टर कॉलेज में पार्क कराते हुए आगे जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

जानसठ-बिजनौर रोड से आने वाले सभी वाहन महावीर चौक से पुल के नीचे से माल गोदाम रेलवे स्टेशन पर पार्क कराये जायेंगे। रूडकी रोड, भोपा रोड से आने वाले सभी वाहन रेलवे स्टेशन माल गोदाम पर पार्क कराये जायेगें। सर्कुलर रोड, डीएवी कॉलेज से महावीर चौक, प्रकाश चौक से महावीर चौक पर आने के लिए एम्बुलेन्स एवं भंडारे के अलावा किसी वाहन को इजाजत नहीं दी जायेगी। नियत स्थान के बाद सभा स्थल तक सभी लोग पैदल जाएंगे। पंचायत में कई लाख लोगों के पहुँचने की सम्भावना है। संयुक्त मोर्चा के सभी नेता कार्यक्रम में शामिल रहेंगें। भारतीय किसान यूनियन शहर के व्यापारियों से भी अपील करती है कि आने वाले किसानों के सम्मान में जलपान की व्यवस्था करने में कोई कसर नहीं छोडें।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story